11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति से बन रही सड़क, लोग परेशान

ठेकेदारों के पास मैन पावर और संसाधन के अभाव से काम में लेटलतीफी, कम नहीं हो रही इंजीनियरों की दरियादिली भागलपुर : सड़क और नाला निर्माण की योजना पर ठेकेदारों की मनमानी सिल्क सिटी पर भारी पड़ने लगी है. नाला निर्माण के लिए जगह-जगह खुदाई से सड़कों की सूरत बिगड़ गयी है, तो वहीं मानिक […]

ठेकेदारों के पास मैन पावर और संसाधन के अभाव से काम में लेटलतीफी, कम नहीं हो रही इंजीनियरों की दरियादिली

भागलपुर : सड़क और नाला निर्माण की योजना पर ठेकेदारों की मनमानी सिल्क सिटी पर भारी पड़ने लगी है. नाला निर्माण के लिए जगह-जगह खुदाई से सड़कों की सूरत बिगड़ गयी है, तो वहीं मानिक सरकार चौक से आदमपुर के बीच पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की धीमी प्रगति से लोग आजिज हो गये हैं. लोगों के आंदोलन का असर न तो ठेकेदार पर पड़ा और न विभागीय इंजीनियर पर. पीसीसी सड़क का निर्माण कछुआ गति से करायी जा रही. एक दिन में 10 कदम भी सड़क नहीं बन रही है.
दुर्भाग्य यह है कि एक लेन में काम पूरा हुआ नहीं है और इसे अधूरा छोड़ दूसरे लेन में मानिक सरकार चौक से ठेकेदार ने सड़क बनाना शुरू कर दिया है. इससे इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. कचहरी चौक के पास खुदाई कर छोड़ दिया गया है और नाला निर्माण हो नहीं रहा. जिला कृषि कार्यालय के सामने भी नाला निर्माण पूरी तरह से नहीं हो सका है. सीसी मुखर्जी रोड में भी नाला खुदाई कर छोड़ दिया गया है. सड़क किनारे मिट्टी का ढेर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें