भागलपुर : बूढ़ानाथ पार्क में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को वृंदावन से आये पंडित रवि शंकर शास्त्री ने प्रवचन किया. उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान सिर्फ अपने सच्चे प्रेमियों को दर्शन देते हैं, इसलिए भौतिकवादी दुनिया से समय निकाल कर हमें भगवान का स्मरण जरूर करना चाहिए. भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला में दिखाया कि कैसे मायावी पूतना भगवान श्रीकृष्ण को दूध पिलाने के बहाने मारने आयी, लेकिन भगवान ने पूतना के मंसूबे पर पानी फेर दिया और खुद भगवान के हाथों उद्धार कराया. इसके साथ ही कलिया नाग मर्दन, गोवर्धन पर्वत की लीला व भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप व शंकर का मिलन पर भी कथा की गयी.
मीठे रस से भरो रे राधा रानी लागे… भजन प्रस्तुत कर पंडित रविशंकर शास्त्री ने भक्तों को झूमा दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश सिंह, सुधीर भगत, रोशन सिंह, मनीष दास, धनंजय सिन्हा, पार्थो घोष, राजीव तिवारी, रंजीत तिवारी, विजय झा गांधी, मनोहर कुमार, ज्योति सिंह, श्वेता सिंह, सुनिधि मिश्रा, पूजा भगत, मनोरमा सिंह, गोपाल मिश्रा, पुष्पा सिंह,लक्ष्मी सिंह, अनामिका ठाकुर आदि उपस्थित थी.