भागलपुर : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की आठ सूत्री मांगों को लेकर एक जनवरी से चली आ रही हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में मंत्री के पटना स्थित कार्यालय में हुई समझौता वार्ता के बाद एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की.
Advertisement
समझौता वार्ता के बाद डीलरों की हड़ताल खत्म
भागलपुर : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की आठ सूत्री मांगों को लेकर एक जनवरी से चली आ रही हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में मंत्री के पटना स्थित कार्यालय में हुई समझौता वार्ता के बाद एसोसिएशन के प्रदेश […]
एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मंत्री व विभागीय सचिव ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया है कि खाद्यान्न में 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा गया है. भारत सरकार से शीघ्र संपर्क कर मांग पूरी की जायेगी. जनवितरण विक्रेता को अनुकंपा में 58 वर्ष से बढ़ा कर 61 वर्ष पर अनुज्ञप्ति देने का निर्देश दिया गया. पूर्व की भांति सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी व अन्य सरकारी छुट्टी देने की घोषणा की गयी.
राज्यस्तरीय मासिक आपूर्ति समीक्षा बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री को आमंत्रित करने के लिए विभागीय सचिव को निर्देश दिया गया. मृत जनवितरण विक्रेता को 10 लाख रुपये बीमा राशि निर्धारित करने लिए बीमा कंपनी से संपर्क कर पूरा कराने का आश्वासन दिये. विक्रेता अपनी दुकान पर डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से दिये जाने वाले खाद्यान्न को दुकान पर ही तौल पर लेने की बात कही.
बैठक में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल साह, कार्यकारी अध्यक्ष वरूण कुमार सिंह, महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गंगाधर झा, सह मंत्री कृष्ण चौबे, राजीव कुमार लाल, मनोज कुमार सिंह, अभय कुमार सिन्हा, विनोदानंद झा, राजीव कुमार चौधरी, विनोद शंकर कर्ण, सच्चिदानंद तिवारी, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement