भागलपुर : कला केंद्र में प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) के निर्माण के लिए प्रस्ताव कला-संस्कृति एवं युवा विभाग को जिला प्रशासन के स्तर से भेज दिया गया. यहां बिहार सरकार का कला-संस्कृति एवं युवा विभाग प्रेक्षागृह का निर्माण करायेगा.
Advertisement
कला केंद्र में प्रेक्षागृह निर्माण के लिए कला-संस्कृति विभाग को भेजी रिपोर्ट
भागलपुर : कला केंद्र में प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) के निर्माण के लिए प्रस्ताव कला-संस्कृति एवं युवा विभाग को जिला प्रशासन के स्तर से भेज दिया गया. यहां बिहार सरकार का कला-संस्कृति एवं युवा विभाग प्रेक्षागृह का निर्माण करायेगा. प्रेक्षागृह का निर्माण हो जाने से जिले के कलाकारों को पूर्वाभ्यास व मंचन करने के लिए इधर-उधर भटकना […]
प्रेक्षागृह का निर्माण हो जाने से जिले के कलाकारों को पूर्वाभ्यास व मंचन करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. फिलहाल जिले में एक भी प्रेक्षागृह नहीं है, जिसकी मांग पिछले 30 वर्षों से कलाकार करते आ रहे हैं.
अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने बताया कि यह प्रस्ताव जगदीशपुर के अंचल पदाधिकारी सोनू कुमार भगत, सदर डीसीएलआर ब्रजेश कुमार व सदर एसडीओ आशीष नारायण की रिपोर्ट पर तैयार किया गया. इसमें जमीन का खतियान, नक्शा के साथ-साथ जमीन मापी की विस्तृत रिपोर्ट भी शामिल की गयी है.
पिछले महीने जगदीशपुर के अंचल पदाधिकारी ने कला केंद्र की जमीन की मापी करायी थी. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग ने जिला प्रशासन से प्रेक्षागृह निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा था. प्रशासन के स्तर से यह अनुशंसा की गयी है कि बिहार सरकार की जमीन पर कला केंद्र है और प्रेक्षागृह भी कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है. कला केंद्र में प्रेक्षागृह निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन है.
डीआइजी व एसएसपी के निर्देश का नहीं हो रहा अनुपालन : कला केंद्र में जागसर थाने के मालखाने का सामान हटाने का निर्देश पूर्व डीआइजी विकास वैभव ने 25 दिसंबर को दिया था. इसके बाद एसएसपी आशीष भारती ने 26 दिसंबर को थानाध्यक्ष को उक्त निर्देश दिया. बावजूद इसके 12 दिन के बाद भी निर्देश का अनुपालन नहीं हो पाया है.
विधि-व्यवस्था डीएसपी कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया, ताकि उस कार्यालय में जोगसर थाना खोल दिया जाये और उस परिसर में मालखाने का सारा सामान शिफ्ट कर दिया जाये. इससे कला केंद्र से सामान खाली हो सके. लेकिन निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा सका है.
की गयी अनुशंसा, बिहार सरकार की जमीन पर है कला केंद्र, प्रेक्षागृह निर्माण के लिए है उपयुक्त
थाना खुलने के निर्णय से शुरू हुआ है विवाद : कला केंद्र में अस्थायी तौर पर जोगसर थाना खोलने के एसएसपी के प्रस्ताव पर कला केंद्र के प्राचार्य ने अनुमति दे दी थी.
इसके बाद थाने के मालखाने का सामान कला केंद्र परिसर में भर दिया गया. रंगमंच पर सिपाहियों का बैरक बना दिया गया. इस कारण रंगकर्मी विरोध करने लगे. कुछ संगठन भी इस मामले के विरोध में आ गये. वहीं प्राचार्य आवास में रह रहे राय प्रवीर कुमार ने केंद्र की जमीन का मामला दर्ज कराने के बाद आवास खाली कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement