18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो करोड़ रुपये से बनेगा प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी

भागलपुर : दो करोड़ से ज्यादा राशि से प्रेक्षागृह बनेगा. इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल) करायेगा. बीएसबीसीसीएल ने टेंडर निकाल दिया है. मगर, इसमें प्रेक्षागृह निर्माण का स्थल गलत अंकित हो गया है. अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया में प्रेक्षागृह का निर्माण स्थल संग्रहालय है. जिला प्रशासन के अनुसार प्रेक्षागृह […]

भागलपुर : दो करोड़ से ज्यादा राशि से प्रेक्षागृह बनेगा. इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल) करायेगा. बीएसबीसीसीएल ने टेंडर निकाल दिया है. मगर, इसमें प्रेक्षागृह निर्माण का स्थल गलत अंकित हो गया है. अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया में प्रेक्षागृह का निर्माण स्थल संग्रहालय है. जिला प्रशासन के अनुसार प्रेक्षागृह का निर्माण कला केंद्र में होगा और इस गलती को सुधार किया गया है.

ढाई साल पहले बीएसबीसीसीएल पटना की टीम ने किया था निरीक्षण
जून 2017 में पटना से आई बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल) की टीम ने प्रेक्षागृह निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया था. तब संग्रहालय में ही बनने की बात थी और टीम ने मापी भी कर लिया था.
प्रेक्षागृह का स्थल बदलने से डीपीआर में होगा सुधार
प्रेक्षागृह कला केंद्र में बनेगा और इसके लिए अब पहले के बने डीपीआर में संशोधन करने की जरूरत पड़ेगी. अभी निकाले गये टेंडर के तहत संग्रहालय की जगह के हिसाब से डीपीआर तैयार हुआ है.
चार जनवरी को खुलेगा टेक्निकल बिड का टेंडर
प्रेक्षागृह निर्माण के लिए अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया के तहत कांट्रैक्टरों के लिए निविदा का कागजात अपलोड करने की आखिरी तिथि दो जनवरी है. वहीं, टेक्निकल बिड का टेंडर खाेलने की तिथि चार जनवरी निर्धारित किया गया है. इसमें सफल कांट्रैक्टरों का ही फाइनेंसियल बिड खुलेगा. जिस कांट्रैक्टर के नाम फाइनेंसियल बिड खुलेगा उन्हें ही प्रेक्षागृह बनाने के लिए वर्क ऑर्डर मिलेगा. टेंडर फाइनल होने के उपरांत इसके निर्माण के लिए साल भर का समय निर्धारित किया गया है.
पूर्व में प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी निर्माण के लिए गलती से अंग सांस्कृतिक भवन परिसर में निर्माण स्थल अंकित हो गया था. इसमें सुधार कर कला केंद्र कर दिया गया है और इसका पत्र कला-संस्कृति एवं युवा विभाग को जिलाधिकारी से अनुमति लेकर भेजा जायेगा. प्रेक्षागृह का निर्माण कला केंद्र में ही होगा.
राजेश झा राजा, प्रभारी डीएम, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें