भागलपुर : सड़क हादसे में कमी लाने के लिए शुक्रवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में कई निर्णय लिये गये. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाते हुए स्कूल में पकड़ा गया, तो स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई किये जाने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी राजेश झा राजा ने दिया.
Advertisement
स्कूल में बाइक के साथ धराये बच्चे, तो प्रबंधन पर कार्रवाई, रास्ते में धराये तो अभिभावक पर जुर्माना
भागलपुर : सड़क हादसे में कमी लाने के लिए शुक्रवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में कई निर्णय लिये गये. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाते हुए स्कूल में पकड़ा गया, तो स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई किये जाने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी राजेश झा राजा ने दिया. वहीं, रास्ते में बाइक […]
वहीं, रास्ते में बाइक चलाते हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे पकड़े गये, तो अभिभावक से 25 हजार रुपये की वसूली की जायेगी. डीइओ को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि स्कूल बस पर बस में बैठने की क्षमता लिखी हो. वहीं डीटीओ को निर्देश दिया कि क्षमता से अधिक बच्चों को ढोते हुए बस दिखे, तो स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करें.
अतिक्रमण हटा कर बाइक स्टैंड बनाये नगर निगम : नगर निगम को अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए चिह्नित करने निर्देश दिया गया. चिह्नित जमीन पर बाइक व ऑटो स्टैंड बनाने कहा गया. जाम की समस्या से निबटने के लिए बड़ा क्रेन आउटसोर्सिंग के माध्यम से खरीदा जायेगा. इसके लिए राज्य सुरक्षा समिति से अनुमोदन लेने का निर्देश दिया गया. शहर में कहीं भी किसी वाहन के खराब होने के कारण जाम लगने पर खराब वाहन को क्रेन से बाहर निकाल लिया जायेगा.
पांच अस्पताल में ट्रोमा सेंटर के लिए विभाग को लिखें : सुलतानगंज व नवगछिया रेफरल अस्पताल, कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल और सबौर व जगदीशपुर पीएचसी में ट्रोमा सेंटर की सुविधा देने के लिए विभाग को लिखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. एंबुलेंस नंबर जिले की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया. सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता को सड़क की संख्या देने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement