भागलपुर : अलीगंज चौक पर मंगलवार को भीड़ ने लूटपाट के आरोपित रहे सन्नी कुमार और एक नाबालिग को पकड़कर उनकी जम कर पिटाई कर दी. लोगों ने बाइक से जा रहे दोनों युवक को पकड़कर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे रुक-रुक कर पिटाई करने के बाद दोनों को लोगों ने बबरगंज थाना के हवाले कर दिया. पुलिस जांच में पता चला कि सन्नी कुमार पर पहले से लूट का मामला दर्ज था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
इधर, लूट के आरोपित युवक व एक नाबालिग को किया पुलिस के हवाले
भागलपुर : अलीगंज चौक पर मंगलवार को भीड़ ने लूटपाट के आरोपित रहे सन्नी कुमार और एक नाबालिग को पकड़कर उनकी जम कर पिटाई कर दी. लोगों ने बाइक से जा रहे दोनों युवक को पकड़कर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे रुक-रुक कर पिटाई करने के बाद दोनों को […]
सन्नी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां से भोज खाकर अपने घर मोहद्दीनगर हरिरघुनंदन लेन वापस बाइक से जा रहा था. अलीगंज चौक पर बाबा और इसके लोगों ने हमें घेर लिया. जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही सभी ने मिल कर पिटाई कर दी. 50 से ज्यादा लोगों ने एक साथ पिटा. किसी ने लाठी से, तो किसी ने ईंट से मारा. करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर सभी पिटाई करते रहे. अंत में लोगों ने कमर में कट्टा सटाकर थाना ले आये. दूसरी और थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मोहद्दीनगर हरिरघुनंदन लेन के रहनेवाले हैं.
सन्नी पर पूर्व में गैस एजेंसी संचालक के वेंडर से 26 हजार रुपये लूटने का आरोप है. यह घटना करीब छह माह पूर्व घटी थी. आरोपित की पहचान कराने के लिए गैस एजेंसी संचालक को बुलाया गया. इसमें इसकी पहचान हो गयी. सन्नी का एक भाई पीएमसीएच अस्पताल में डॉक्टर है, तो नाबालिग के पिता बैंक में काम करते हैं.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सन्नी के आतंक से सभी परेशान हैं. यह बाइक पर पिस्टल लेकर घूमता हुआ मिल जाता है. कोई अगर विरोध करता है तो उसकी पल भर में पिटाई कर देता है. गैस एजेंसी संचालक के वेंडर के मुंह में पिस्टल डाल कर रुपये लूटा गया था. वहीं बाबा का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement