दुकानदारों को एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा 2500 रुपये में दिया जाये. प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाया गया कदम
Advertisement
कोयला पर खाना बनानेवाले दुकानदारों को गैस कनेक्शन
दुकानदारों को एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा 2500 रुपये में दिया जाये. प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाया गया कदम भागलपुर : सड़क किनारे कोयला या गोइठा से चूल्हा जलाकर खाना बनाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा. प्रदूषण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार हर तरह के उपाय कर रही है. […]
भागलपुर : सड़क किनारे कोयला या गोइठा से चूल्हा जलाकर खाना बनाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा. प्रदूषण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार हर तरह के उपाय कर रही है. पटना में मंगलवार को हुई बैठक में बिहार-झारखंड के जीएम (एलपीजी) उदय कुमार ने एक निर्देश जारी किया है. पटना के साथ-साथ भागलपुर शहर व प्रखंड मुख्यालयों के फुटपाथ दुकानदारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. शहर के कई चौक चौराहों पर आज भी कोयले, लकड़ी व गोयठे का प्रयोग कर मिठाई व चाय नाश्ते की दुकान समेत भोजनालय चलाये जा रहे हैं.
स्टेशन चौक, मायागंज व सदर अस्पताल के सामने, मुंदीचक चौराह, घंटाघर, तिलकामांझी समेत कई जगहों पर धुंआ निकलने वाले चूल्हे का प्रयोग किया जा रहा है. भीखनपुर स्थित काम्या इंडेन गैस एजेंसी के संचालक रामनिरंजन सिंह ने बताया कि इस बाबत सूचना मिली है. लेकिन इंडेन प्रबंधन की ओर से निर्देश नहीं मिला है. निर्देश मिलते ही योजना का लाभ फुटपाथ दुकानदारों को मिलने लगेगा. 13 नवंबर से पटना के फुटपाथी दुकानदारों को एलपीजी गैस का हाथों-हाथ कनेक्शन देने का काम शुरू किया गया.
एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा 2500 रुपये में : दुकानदारों को एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा 2500 रुपये में दिया जाए. पांच किलोग्राम सिलिंडर का मूल्य 1500 रुपये बिहार सरकार के बीएसआरडीसी और चूल्हे का मूल्य 1000 रुपये इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सीएसआर फंड से देगी.
कनेक्शन की प्रक्रिया : एलपीजी गैस कनेक्शन देने से पहले उन सभी दुकानदारों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और घर के पते को सत्यापित किया जायगा. दुकानदारों को एलपीजी गैस चूल्हे पर खाना बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement