भागलपुर : बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन के न्यूनतम मजदूरी के अनुसार मासिक भुगतेय राशि (वेतन) में बढ़ोतरी की गयी है. बढ़ोतरी का लाभ उन्हें एक अप्रैल से मिलेगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) परमानंद बिहारी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सभी कार्यपालक अभियंता, लेखा पदाधिकारी को जारी निटिफिशन मिला है, जिसमें कहा गया है कि श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के अनुसार मासिक भुगतेय राशि, इएसआइ व इपीएफ के अंशदान की राशि को पूर्व के निर्देश के अनुरूप गणना किया जाना है. अनुबंधित लाइनमैनों को विभाग ने तीन श्रेणी में बांट रखा है, जिसमें अकुशल, अर्धकुशल व कुशल हैं. इस फैसले से लाइनमैनों में खुशी है.