सबौर : थाना क्षेत्र अंतर्गत काली पूजा, दीपावली, छठ पूजा, चेहल्लुम व बिहार विधानसभा उपचुनाव में विधि व्यवस्था व पर्व त्योहार पर शांति बनी रहे, इसको लेकर मंगलवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों व आम जनता के बीच आम सहमति बनी की पर्व त्यौहार व उप चुनाव में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा.
सीओ विक्रम भास्कर झा ने शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्यौहार व उप चुनाव कराने की अपील की. मौके पर एसआइ दिनेश प्रसाद सिंह, एएसआइ ब्रज किशोर सिंह, एसआइ मनीष कुमार, मुखिया खानकित्ता संजीत सिंह, सरपंच मलखा ब्रह्मदेव मंडल, गोने लाल मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.