Advertisement
भागलपुर : छह सदस्यीय टीम ने जमीन का लिया जायजा, जल्द तय होगा मुआवजा
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा नदी पर फोरलेन ब्रिज व पहुंच पथ को लेकर बुधवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने जायजा लिया़ इस दौरान टीम ने जमीन के प्रारूप को देखा़ टीम ने पाया कि कुछ जमीन गंगा में है, जो कि बिहार सरकार की है. शेष […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर गंगा नदी पर फोरलेन ब्रिज व पहुंच पथ को लेकर बुधवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने जायजा लिया़ इस दौरान टीम ने जमीन के प्रारूप को देखा़ टीम ने पाया कि कुछ जमीन गंगा में है, जो कि बिहार सरकार की है.
शेष खेती वाली जमीन में कुछ कृषि एक फसल और कृषि दो फसला किस्म की है. नगर निगम, भागलपुर के वार्ड संख्या एक (आइटीआइ) के पास रेलवे की जमीन है, इसमें कुछ रेलवे से एनओसी मिल गया है और कुछ प्रक्रियाधीन है. मौके पर समिति के सदस्य में अपर समाहर्ता(राजस्व) राजेश झा राजा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला अवर निबंधक गौतम कुमार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर के वरीय परियोजना अभियंता रामसुरेश राय मौजूद थे.
भूमि की दर तय करने के लिए होगी बैठक
परियोजना के लिए चार राजस्व गांव की अर्जित भूमि के धारा 26 के तहत दर निर्धारण के लिए जिला समाहर्ता की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक होगी. इसमें अपर समाहर्ता सह पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन प्रशासक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सदस्य सचिव, नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी, जिला अवर निबंधक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता राम सुरेश राय, उपविकास आयुक्त सुनील कुमार आदि शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement