भागलपुर : सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को ओपीडी का नेत्र रोग विभाग सुबह साढ़े दस बजे तक बंद रहा. जबकि, सभी विभाग की तरह इसे भी आठ बजे तक खुल जाना चाहिए. डॉक्टर और कर्मचारियों से भरे इस विभाग की लापरवाही इसके बाद भी सामने आ रही है. आलम यह है कि मरीज सीढ़ी पर बैठ डॉक्टर के आने का इंतजार करते हैं.
साढ़े दस बजे नहीं आये डॉक्टर व कर्मचारी
सुबह सवा आठ बजे मरीज पंजीयन कराने के बाद नेत्र रोग विभाग की ओर चले आये. विभाग को मुख्य दरवाजा बंद था. कुछ देर इंतजार के बाद भी जब यह नहीं खुला, तो मरीज परेशान होने लगे. साढ़े नौ बजे तक जब कोई डॉक्टर और कर्मचारी नहीं आये. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा मरीज वापस लौट गये. इन लोगों ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर तो डॉक्टर कर्मचारी भी यहां समय पर नहीं आते. आंख जांच करने वाले आते, तो एक काम हो जाता.
हर कोई लापरवाह, साढ़े दस बजे आये कर्मचारी
करीब साढ़े दस बजे यहां का कर्मचारी विभाग टहलते हुए पहुंचे. सीढ़ी पर बैठे मरीज उठ खड़े हुए और डॉक्टर का इंतजार करने लगे. अंत में दस मिनट के बाद एक-एक कर यहां के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी पहुंचने लगे. जिसके बाद सभी का जांच आरंभ हुआ. लंबी कतार और मरीज की भीड़ अचानक होने के कारण सभी का जांच बेहतर तरीके से होना भी मुश्किल हो रहा था.