ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : सूबे में जल संकट से निबटने के लिए सरकार ने सभी जिलों में तालाब, पोखर को चिह्नित करने का निर्देश दिया था. यह निर्देश भागलपुर नगर निगम को भी मिला था. निर्देश मिलने के बाद नगर निगम इस काम में लग गया. निगम ने शहर के वार्डों में पोखर की खोज शुरू कर दी. कुछ पोखर को तो जल्द खोज लिया गया, कारण पोखर में अब भी पानी है. कुछ पोखर का अस्तित्व की खत्म हो रहा है.
Advertisement
जल संकट : नगर निगम ने खाेजे शहर के 12 तालाब
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : सूबे में जल संकट से निबटने के लिए सरकार ने सभी जिलों में तालाब, पोखर को चिह्नित करने का निर्देश दिया था. यह निर्देश भागलपुर नगर निगम को भी मिला था. निर्देश मिलने के बाद नगर निगम इस काम में लग गया. निगम ने शहर के वार्डों में पोखर की […]
कई पोखर में तो घरों गंदा पानी और नाला का पानी जा रहा है. कई दिनों की खोज के बाद निगम ने शहर में 12 तालाब खोज निकला है. इन तालाबों के क्षेत्रफल और तालाब की फोटो बनायी है. इसकी सूची नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी जायेगी. वहां से निर्देश मिलने के साथ ही इन तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
सालों भर रहे पानी इस तरह से तैयार किया जायेगा तालाब : तालाबों की सफाई इस तरह से की जायेगा कि इन तालाबों में सालों भर पानी भरा रहे. तालाबों में सालों भर पानी रहने से जल का स्रोत कभी कम नहीं होगा और शहर में भूजल का स्तर कभी कम नहीं होगा.
इन तालाबों को निगम ने किया है चिह्नित
वार्ड 13 – कंपनी बाग तालाब
वार्ड 11- भैरवा तालाब
वार्ड 12- धोबिया काली स्थान के पीछे परवत्ती तालाब
वार्ड 17- केंद्रीय पुस्तकालय के पास तालाब
वार्ड 11- टीएनबी कॉलेज कैंपस बॉटनी विभाग के पीछे तालाब
वार्ड 17- लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी तालाब
वार्ड 23 – सैंडिस कंपाउंड तालाब एक
वार्ड 23- सैंडिस कंपाउंड तालाब दो
वार्ड 11- जुलॉजी डिपार्टमेंट के पीछे तालाब
वार्ड 11 – टीएनबी कॉलेज कैंपस स्टेडियम के पीछे तालाब
वार्ड 11 – बॉटनी विभाग पीजी के पीछे तालाब
वार्ड 11 – जुलॉजी विभाग पीजी तालाब के पीछे
कई तालाबों की स्थिति ठीक नहीं,विभाग को भेजी जायेगी तालाब की रिपोर्ट
इन तालाबों का होगा कायाकल्प जल संकट को लेकर सरकार का था निर्देश
इन तालाबों में कई तालाब की स्थिति खराब : तालाबों के सही से रख-रखाव नहीं होने से स्थिति खराब है. भैरवा तालाब का निगम को साैंदर्यीकरण करना था, लेकिन सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है. इस पोखर के चारों ओर की गयी चहारदीवारी कई जगहों पर टूट गयी है. सैंडिस कंपाउंड तालाब की स्थिति सही नहीं है.
तालाबों को चिह्नित किया गया है. अब यह देखना है कि तालाब अतिक्रमित तो नहीं है. जो तालाब अतिक्रमित है, तो उसे अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. जिन तालाबों में मिट्टी भर गया है, उसकी साफ- सफाई की जायेगी.
— सतेंद्र प्रसाद वर्मा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement