20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाश्ते की दुकान से शराब जब्त, धंधेबाज धराया

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया चौक स्थित नाश्ते की दुकान में गुरुवार को रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब बरामद की. मौके से पुलिस ने सुपौल जिले के पल्हनी गांव निवासी धंधेबाज प्रमोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दुकानदार जुगो मंडल फरार हो गया. मौके से एक मोटरसाइकिल भी […]

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया चौक स्थित नाश्ते की दुकान में गुरुवार को रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब बरामद की. मौके से पुलिस ने सुपौल जिले के पल्हनी गांव निवासी धंधेबाज प्रमोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दुकानदार जुगो मंडल फरार हो गया.

मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी. जानकारी अनुसार रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिण व उत्तर पंचायत में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने और बेचने का धंधा चल रहा है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नवगछिया एसपी को दी थी. एसपी के निर्देश पर रंगरा पुलिस ने सिमरिया चौक स्थित जुगो मंडल की नाश्ते की दुकान में छापेमारी की.
थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल पर शराब लादकर होम डिलीवरी करने के लिए निकल रहा था. पुलिस को देख वह भागने लगा. उसका पीछा किया गया. थोड़ी दूरी पर युवक मोटरसाइकिल सड़क किनारे छोड़कर मकई के खेत होकर भाग निकला. दुकानदार जुगो मंडल व गिरफ्तार प्रमोद मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हंगामा करते शराबी गिरफ्तार
बिहपुर. बभनगामा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के सामने बुधवार की देर शाम पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे बभनगामा निवासी रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने दी.
कहलगांव. रसलपुर पुलिस ने गुरुवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे गिरधारी मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.वहीं बुद्धुचक थाना क्षेत्र के एकडारा गांव के चुन्ना यादव को शराब के नशे में हंगामा करते पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
शराब तस्कर को भेजा जेल
खरीक. शराब के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर दौलत कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें