भागलपुर : बिहार पुलिस के सिपाही सुनील कुमार पर बुधवार को इशाकचक थाना में दो और मामला दर्ज किया गया. पुलिस लाइन में तैनात जवान पीतांबर कुमार राय और अशोक कुमार ने आवेदन देकर करीब 80 लाख ठगी का आरोप लगाया.
Advertisement
सिपाही पर 80 लाख ठगी के दो और मामले दर्ज
भागलपुर : बिहार पुलिस के सिपाही सुनील कुमार पर बुधवार को इशाकचक थाना में दो और मामला दर्ज किया गया. पुलिस लाइन में तैनात जवान पीतांबर कुमार राय और अशोक कुमार ने आवेदन देकर करीब 80 लाख ठगी का आरोप लगाया. इन दोनों के आवेदन में 10 पुलिस जवानों ने भी हस्ताक्षर किया है. सुनील […]
इन दोनों के आवेदन में 10 पुलिस जवानों ने भी हस्ताक्षर किया है. सुनील अपनी बहन की शादी और पत्नी की बीमारी का बहाना बना इनसे रुपया ठग कर भाग खड़ा हुआ था. सुनील को आरा से गिरफ्तार किया गया था.
बहन की शादी और पत्नी की बीमारी का बहाना बना लिया था रुपया : पुलिस लाइन में तैनात जवानों ने इशाकचक थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि सुनील कुमार ने बहन की शादी और पत्नी के इलाज के नाम पर किसी से पांच लाख तो किसी से आठ लाख रुपया लिया था.
रुपया लेने के बाद वह बैंक का चेक देता था. साथ ही कहता था चेक को बैंक में तब ही डालना जब हम कहे. एकाउंट में रुपया रहेगा तो ही चेक से पेमेंट होगा. रुपया वापस करने का समय किसी को छह माह तो किसी को चार माह देता था.
तय समय पर जब रुपया मांगा जाता था तो यह वापस करने से इंकार नहीं करता था बल्कि और समय मांगता था. जब इस पर दबाव बनाया जाता था तो वह अपना मोबाइल बंद कर लेता था. फिर कर्जदार का मोबाइल नंबर इसने ब्लॉक करना आरंभ कर दिया था. कई साल से इसकी तलाश की जा रही थी. यह किसी से मिलता नहीं था.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, सभी केस का एक साथ अनुसंधान : सुनील पर पूर्व में भी सिपाही राजेश कुमार ने मामला दर्ज कराया था. सुनील की गिरफ्तारी आरा से रिश्तेदार के घर से हुई थी.
अब इसके खिलाफ पीतांबर कुमार राय और अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस सभी मामले का एक साथ अनुसंधान कर रही है. दर्ज हुए सभी मामले की रकम मिला दें तो सुनील ने अब तक करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी की है.
निगरानी को सौंपा जा सकता है मामला : ठग सिपाही सुनील कुमार का मामला निगरानी के हवाले करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. मामला रुपया ठगने का है इसलिए इसी कोर्ट में यह मामला पुलिस लेकर जायेगी. सभी आवेदन को एक साथ लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इनसे हुई इतनी ठगी : अशोक कुमार 5 लाख, पीतांबर कुमार राय 5 लाख, प्रदीप कुमार 6 लाख, चंदन कुमार 6 लाख, वरुण कुमार 6 लाख, सुबोध कुमार 6 लाख, धीरज कुमार 6 लाख, अशोक कुमार 6 लाख समेत कई और जवानों का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
अधिकारियों को भी लगा चुका है चूना
ठग सिपाही जब भागलपुर जिला में तैनात था तो उसने अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाया था. हालांकि किसी भी अधिकारी इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करायी है. हालांकि संभावना है कि पुलिस अधिकारी भी इसके खिलाफ थाना में आवेदन देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement