भागलपुर : कई वार्ड में महीनों से खराब एलइडी लाइट के खराब रहने के कारण पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों को वार्ड के लोगों ने कई बार शिकायत की. वार्ड के लोगों की शिकायत पर पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने निगम की रोशनी शाखा में खराब लाइट बदलने को कहा. लेकिन जब लाइट नहीं बदला गया तो पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों ने इस बार मंगलवार को मेयर सीमा साहा से शिकायत की.
मेयर से वार्ड 8 के पार्षद प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी, वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार और वार्ड 49 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक साह ने सीएफ खराब होने की शिकायत की. वहीं वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि मेरे वार्ड के कई बिजली के खंभे पर एलइडी लाइट अभी तक लगा भी नहीं है. मेयर ने इन लोगों की शिकायत पर सिटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा को बुलाया और लाइट के बारे में जानकारी ली. मेयर ने कहा कि जिस एजेंसी को लाइट लगाने का काम मिला है, वह कहां है. उसे बुलाया जाये. जहां जरूरत है वहां लाइट लगाया जाये.