भागलपुर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी ने वीडियो कांफ्रेंस में सोमवार को बिजली अधिकारियों से कहा कि 26 जून तक आने वाले आवेदनाें पर कृषि कनेक्शन देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में तेजी लायें.
संबंधित ठेकेदार से कहे कि वह तेजी काम पूरा करे. तभी आवेदन के आधार पर कृषि कनेक्शन दिया जा सकेगा. एमडी ने कृषि फीडर निर्माण प्रोजेक्ट को भी समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया. वीडियो कांफ्रेंस में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्रीराम सिंह, कार्यपालक अभियंता सुनील गावस्कर व अन्य थे.