भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हर बार गंभीर मामले की जांच के लिए कमेटियां बनती रही हैं. एक बार फिर टीएनबी कॉलेज में वित्तीय अनियमितता का मामला जांच कमेटी की फाइलों में कैद होकर रह गया है. टीएनबी कॉलेज के वित्तीय अनियमितता मामले में विवि की जांच कमेटी सुस्त पड़ चुकी है. विवि से जारी अधिसूचना में कमेटी से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी थी. लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पायी है.
सूत्रों के अनुसार कमेटी के चेयरमैन सह संयाेजक वित्त परामर्शी पद्मकांत झा ने पूर्व प्रभारी कुलपति प्राे लीला चंद साहा काे सात माह के दौरान जांच से जुड़ी एक-एक स्टेप के बारे में फाइल के माध्यम से जानकारी दी है. चेयरमैन ने फाइल के माध्यम से कहा है कि कमेटी में प्रतिकुलपति को भी शामिल किया जाये. उन्होंने फाइल में जिक्र किया है कि अाराेप को लेकर कमेटी ने प्राचार्य काे अपना पक्ष रखने विवि बुलाया था. आरोप को लेकर संबंधित फाइल की मांग की गयी, तो फाइल कमेटी को उपलब्ध नहीं करायी गयी.
प्राचार्य ने अपने बर्सर, एसअाे व एकाउंटेंट काे इसके लिए अधिकृत कर दिया था. उनलोगों को पूछताछ के लिए विवि बुलाया गया, तो वे लोग नहीं आये. श्री झा ने कहा कि मामले को कुलपति के समक्ष रखा जायेगा.