भागलपुर : पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक यूएस बल बुधवार की देर शाम भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लाइट गुड्स ट्रेन से पहुंचे. वह स्टेशन पर 10 मिनट रुके. निरीक्षण के दौरान वह अपने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद परिचालन विभाग से जुड़े कर्मियों के साथ सैलून में बैठक की.
परिचालन में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. बाढ़ प्रभावित सेक्शन पर पेट्रोलिंग तेज करने की बात कही. निरीक्षण में उनके साथ वरीय परिचालन प्रबंधक, एरिया मैनेजर आलाेक कुमार, स्टेशन प्रबंधक समर सिंह, मुख्य यार्ड प्रबंधक प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी थे. प्रधान सीओएम बुधवार को दुमका-हंसडीहा-भागलपुर सेक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने परिचालन विभाग के अधिकारियों से 32 किमी में 16 किमी तक बिछी हसंडीहा-पौड़ेयाहाट लाइन के बारे में जानकारी ली.