भागलपुर : व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कार्य को हर हाल में पूरा करने को लेकर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. व्यक्तिगत शौचालय की दूसरी किस्त का काम पूरा नहीं करने वाले 635 लाभुकों को नगर निगम ने चिन्हित कर उसे नोटिस भेजा है.
वहीं बुधवार को नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी ने निगम सभागार में उप नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, रीता कुमार, टैक्स प्रभारी जय प्रकाश यादव,सभी तहसीलदार और विकास मित्र के साथ बैठक कर निर्देश दिये. बैठक में सभी तहसीलदारों और विकास मित्र को निर्देश दिया कि जो लाभुक दूसरे किस्त का काम शुरू नहीं किये हैं, उन्हें एक सप्ताह में काम को पूरा करवाने का कार्य करें.
एक सप्ताह में कार्य पूरा नहीं किया गया तो ऐसे लाभुकों को दूसरी नोटिस दी जायेगी. इसके बाद भी कार्य पूरा नहीं किया गया तो उनके उपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. व्यक्तिगत शौचालय में 5434 व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से निर्देश आया है.