भागलपुर : कारगिल दिवस पर रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन वेटरेंस इंडिया की सैंडिस कंपाउंड में श्रद्धांजलि सभा हुई. इससे पहले प्रभातफेरी निकाली गयी, जो सैंडिस कंपाउंड से निकल कर कचहरी चौक, घंटाघर, आदमपुर, तिलकामांझी चौक होते हुए पुन: सैंडिस कंपाउंड में पूरी हुई. इसके बाद शहीद सम्मान समारोह हुआ और शहीदों के परिवार को सम्मानित कर शहीदों को याद किया गया.
Advertisement
परिवार को सम्मानित कर शहीदों को किया याद
भागलपुर : कारगिल दिवस पर रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन वेटरेंस इंडिया की सैंडिस कंपाउंड में श्रद्धांजलि सभा हुई. इससे पहले प्रभातफेरी निकाली गयी, जो सैंडिस कंपाउंड से निकल कर कचहरी चौक, घंटाघर, आदमपुर, तिलकामांझी चौक होते हुए पुन: सैंडिस कंपाउंड में पूरी हुई. इसके बाद शहीद सम्मान समारोह हुआ और शहीदों के […]
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार संत व जिलाध्यक्ष असीम पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, राजीवकांत मिश्रा, निरूपम रॉय, संगीता तिवारी, रत्नेश्वर पाठक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
शहीद सैनिकों व अर्द्धसैनिक बलों के परिवारों को बुलाया गया था. 14 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि अंग क्षेत्र के लिए ऐसा कार्यक्रम अतुलनीय है. शहीद के परिवारों को भागलपुरी सौगात जर्दालू आम का पौधा भेंट की गयी.
अध्यक्ष असीम कुमार पाठक ने पर्यावरण संरक्षण का ख्याल करने की बात कही. समारोह में रोटरी पिंक, माउंट कार्मेल, नवयुग विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. मौके पर उपाध्यक्ष निलेश कुमार, खगेश, नीरज तिवारी, सेक्रेटरी रंजीत उपाध्याय, सुभाष प्रसाद, चंदना चौधरी, विष्णु शर्मा, एनके सिन्हा,मोनिका महेशका, बबीता साह, अंजना प्रकास, अनिता अनवर, सहिदा फारूक, गिरजा प्रसाद, अंकुश सरीन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement