19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूख से रो रही 6 माह की बच्ची को दूध पिलाने के दौरान बोतल सड़क पर गिरा और फिर…

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में लोदीपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव स्थित जमसी यात्री शेड के समीप शनिवार सुबह गलत साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को कुचल दिया. महिला भूख से रो रही अपनी छह माह की मासूम बेटी को बाइक रुकवाकर दूध पिला […]

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में लोदीपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव स्थित जमसी यात्री शेड के समीप शनिवार सुबह गलत साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को कुचल दिया. महिला भूख से रो रही अपनी छह माह की मासूम बेटी को बाइक रुकवाकर दूध पिला रही थी. इसी दौरान दूध की बोतल सड़क पर गिर पड़ी और उसे उठाने के क्रम में ट्रक उसके सिर पर चढ़कर गुजर गया. हादसे में रुकवाना खातून की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी दो बच्चियां और भाई हादसे में बाल-बाल बचे.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने और गोराडीह-भागलपुर मुख्य मार्ग पर दिन में ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस पदाधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने के तीन घंटे बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खत्म किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना शनिवार सुबह 9:45 बजे की है. बांका जिला के धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के रहने वाला मो आफरोज (20) अपनी बहन रुकवाना खातून (25) और दो भांजी नूरसबा (3) और नसीबा (छह माह) को लेकर अपनी बाइक से शाहकुंड के खैरा स्थित बहन की ससुराल लेकर जा रहा था. हादसे में रुकवाना की गोद में मौजूद उसकी छह माह की बच्ची और बाइक पर बैठे भाई आफरोज और तीन वर्षीय बेटी नूरसबा को हल्की चोटें आयीं. जाम खत्म होने के बाद मृतका रुकवाना के पिता मो समसुद्दीन के फर्द बयान पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel