भागलपुर : पांच माह का वेतन व पेंशन नहीं मिलने तथा भविष्य निधि की राशि को लेकर गुरुवार को निगम के स्थायी सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया. उन्होंने सफाई का काम बंद कर दिया और निगम आकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. नगर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बाेंगा हरि व सचिव रघुवीर हरि ने कहा कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा वो लोग हड़ताल पर रहेंगे. दूसरी ओर अस्थायी सफाई कर्मियों ने काम किया. उन लोगों ने कुछ वार्डों में सफाई की.
इस संबंध में उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि हड़ताल का असर नहीं है. अधिकांश सफाई कर्मी काम पर लगे थे.वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया : उप नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने गुरुवार को वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वाटर वर्क्स में सभी व्यवस्था ठीक है.