10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से टापू बनने लगे शहर के मोहल्ले, सड़कें हुईं कीचड़मय

भागलपुर : शनिवार को बारिश से ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो गया. शहर के नीचले इलाके से लेकर वीआइपी मोहल्लों में जल-जमाव हो गया. नाले का पानी सड़कों पर बहा, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. घर से लेकर बाजार तक पानी-पानी हो गया. जगह-जगह फैला कूड़ा-कचरा भोलानाथ पुल के अलावा बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, […]

भागलपुर : शनिवार को बारिश से ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो गया. शहर के नीचले इलाके से लेकर वीआइपी मोहल्लों में जल-जमाव हो गया. नाले का पानी सड़कों पर बहा, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. घर से लेकर बाजार तक पानी-पानी हो गया.

जगह-जगह फैला कूड़ा-कचरा
भोलानाथ पुल के अलावा बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जल जमाव हो गया. नाला की सफाई नहीं कराने से सूता पट्टी में कई दुकानों में पानी चला गया. नाथनगर क्षेत्र के गढ़ कछारी, पीपरपांती में सड़क का पक्कीकरण नहीं करने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया. आदमपुर चौक समीप सीएमएस स्कूल के सामने जर्जर सड़क पर पानी जमने से फैला कूड़ा-कचरा बजबजाने लगा.
टापू में बदल गया क्षेत्र
पांचू जर्राह लेन, साकम, महेशपुर महादलित टोला, भीखनपुर क्षेत्र के आनंदबाग में जल जमाव की समस्या इतनी बढ़ी कि क्षेत्र थोड़ी देर के लिए टापू बन गया. वार्ड सात के पार्षद नेजाहत अंसारी ने बताया कि गढ़कछारी में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहे, तो वार्ड आठ के पार्षद प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी ने कहा कि सलाटर क्षेत्र में वर्षों से बरसात में जलजमाव की समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें