भागलपुर : टीएमबीयू के बीसीए के पहले सेमेस्टर में फेल हुए कई छात्रों ने शनिवार को कुलपति कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने कॉपी जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत प्रभारी कुलपति प्रो लीलाचंद साहा से की. प्रभारी कुलपति ने मामले की जांच कर 15 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
बता दें कि प्रभारी कुलपति से मिलने टीएनबी काॅलेज, मारवाड़ी काॅलेज, महादेव सिंह कॉलेज, बायोइंफॉर्मेटिक्स के बीसीए विभाग के छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. इन्होंने बताया कि पेपर 102 व 103 में ज्यादातर छात्राें काे एक-दाे अंकाें से फेल कर दिया गया है. छात्राें के समर्थन में विवि पहुंचे एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडेय व अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि कि कई वर्षों से विवि में बीसीए के पार्ट वन के छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हो रही है.
इस बार भी विवि में 90 प्रतिशत छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी की गयी है. बता दें कि प्रभारी कुलपति से मिलने से पहले सभी छात्र प्रति कुलपति प्रो रामयतन प्रसाद के कार्यालय में घुसने की कोशिश की. इस दौरान छात्रों और सुरक्षा गार्ड के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही.