21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग सहायता शिविर के चौथे दिन 68 रोगियाें का रजिस्ट्रेशन

भागलपुर : रेड स्वस्तिक सोसाइटी बिहार चैप्टर भागलपुर शाखा शहर के एक धर्मशाला में चलाये जा रहे दिव्यांग सहायता शिविर के चौथे दिन 68 रोगियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जांच के बाद 11 लोगों को कृत्रिम पैर, 17 कैलीपर्स और 14 दिव्यांग बंधुओं को बैसाखी के लिए चयनित किया गया. ट्राइ साइकिल का वितरण चयनित दिव्यांगों […]

भागलपुर : रेड स्वस्तिक सोसाइटी बिहार चैप्टर भागलपुर शाखा शहर के एक धर्मशाला में चलाये जा रहे दिव्यांग सहायता शिविर के चौथे दिन 68 रोगियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जांच के बाद 11 लोगों को कृत्रिम पैर, 17 कैलीपर्स और 14 दिव्यांग बंधुओं को बैसाखी के लिए चयनित किया गया.
ट्राइ साइकिल का वितरण चयनित दिव्यांगों में चार जुलाई को किया जायेगा. डीएम प्रणव कुमार के सामने डॉ पवन ने मो हुसैन व एक बच्ची को कृत्रिम पैर लगा कर चलवाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय कुमार ने की. उदघाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण व उपसमाहर्ता भूमि सुधार ब्रजेश ने किया. मंच संचालन अभय कुमार घोष सोनू व स्वागत भाषण सत्य नारायण प्रसाद ने दिया.
सचिव प्रतिवेदन प्रकाश चंद्र गुप्ता ने दिया. लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा लायन्स सेवा केन्द्र हड़ियापट्टी में एक व्हील चेयर का वितरण किया गया. मौके पर लायन अमरनाथ चमड़िया, सचिव लायन सीए अम्बरीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप जालान, लायन किशन लाल भालोटिया, अभिषेक डालमिया ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें