Advertisement
आज से निगम के जिम्मे शहर में जल-कल व्यवस्था
भागलपुर : एक जुलाई से शहर के ऑपरेशन और मेंटेनेंस व्यवस्था नगर निगम संभालेगा. नगर निगम ने अपनी तैयारी कर ली है. बोरिंग से लेकर वाटर वर्क्स की सभी व्यवस्था का निगम के जल-कल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने जायजा लिया. उन्होंने बताया कि निगम एक जुलाई से जलापूर्ति को देखेगा. बुडको एक जुलाई से इस […]
भागलपुर : एक जुलाई से शहर के ऑपरेशन और मेंटेनेंस व्यवस्था नगर निगम संभालेगा. नगर निगम ने अपनी तैयारी कर ली है. बोरिंग से लेकर वाटर वर्क्स की सभी व्यवस्था का निगम के जल-कल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने जायजा लिया. उन्होंने बताया कि निगम एक जुलाई से जलापूर्ति को देखेगा. बुडको एक जुलाई से इस व्यवस्था को हैंड ओवर करेगा.
पाइप लाइप से लेकर शहर की जलापूर्ति पैन इंडिया एजेंसी के टर्मिनेट के बाद बुडको ने शनिवार को निगम को पत्र लिखकर एक जुलाई से शहर के जलापूर्ति व्यवस्था की कमान संभालने की बात कही है.
इसे लेकर निगम को पत्र भी दे दिया गया है, साथ ही एजेंसी के टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्टेड करने वाला पत्र भी दे दिया गया है. पैन इंडिया एजेंसी के बिजनेस हेड ने कहा कि 30 जून के 12 बजे के बाद से वह सभी बोरिंग का काम देखना बंद कर चुकी है. टर्मिनेशन का पत्र अभी एजेंसी को नहीं मिला है.
एक से दो दिनों में वह अपने कॉल सेंटर और टैंकर को भी बंद देगी. वहीं निगम अपने जलकल कर्मियों में पंप ऑपरेटर व पाइप लाइन इंस्पेक्टर समेत जल-कल के मेंटेनेंस कर्मियों की संख्या 260 है. इसके अलावे जल कल अधीक्षक और सहायक जल कल अधीक्षक हैं.
इस काम में निगम कार्यालय के दो कर्मियों को भी जलापूर्ति व्यवस्था में लगाया गया है. निगम के उप नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने कहा कि जल के जितने भी कर्मी जहां कार्य कर रहे हैं, वे वहीं पर कार्य करते रहेंगे. जल कल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि वार्ड 41 और 42 में मोटर बदला जा रहा है. शहरवासियों को जल संकट नहीं होने दिया जायेगा. जहां-जहां लिकेज है उसे बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement