भागलपुर : प्रभात खबर में गत 16 मई को जिले की पशु चिकित्सा व्यवस्था पर खबर प्रकाशित की गयी थी. इसकी हेडिंग थी ‘रस्सी पकड़े, दुलत्ती सहें या सूई लगायें’. खबर प्रकाशित होने के दिन ही जिला पशुपालन विभाग ने एक्शन लिया और पांच पशु चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा. सभी चिकित्सकों ने जवाब दिया कि जिस समय प्रभात खबर के रिपोर्टर अस्पताल में रिपोर्टिंग करने आये थे, उस समय वे फील्ड में पशुओं का इलाज करने गये हुए थे.
Advertisement
खबर छपी, तो जगा पशुपालन विभाग, चार डॉक्टरों से शो-कॉज
भागलपुर : प्रभात खबर में गत 16 मई को जिले की पशु चिकित्सा व्यवस्था पर खबर प्रकाशित की गयी थी. इसकी हेडिंग थी ‘रस्सी पकड़े, दुलत्ती सहें या सूई लगायें’. खबर प्रकाशित होने के दिन ही जिला पशुपालन विभाग ने एक्शन लिया और पांच पशु चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा. सभी चिकित्सकों ने जवाब दिया कि […]
इनमें एक चिकित्सक से प्रभार लेकर दूसरे चिकित्सक को सौंपा गया. चिकित्सकों पर की गयी कार्रवाई के बाद से पशु अस्पतालों में चिकित्सक बैठने लगे हैं, लेकिन शाहकुंड पशु चिकित्सालय की स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है.
शाहकुंड के चिकित्सक की झूठ पकड़ी गयी
मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार शाहकुंड पशु चिकित्सालय में जांच करने पहुंचे थे. यहां से चिकित्सक डॉ निरूपम कुमार निराला गायब थे और चिकित्सालय के गेट पर ताला लगा मिला. चिकित्सक डॉ निराला ने पूर्व में दिये स्पष्टीकरण में यह कहा था कि वे किसान के यहां इलाज करने गये थे, इसी कारण प्रभात खबर के रिपोर्टर को नहीं मिले.
जवाब मिलने के बाद भी डॉ कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया था और चिकित्सक गायब मिले थे. इसके बाद दोबारा निरीक्षण में भी गायब ही मिले. डॉ कुमार ने बताया कि यही स्थिति रही, तो उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा.
ओड़िशा से आया मोटर, दुरुस्त हुआ बोट, आज घूमेंगे पदाधिकारी : पिछले डेढ़ दो महीने से नौकायन सेवा की खराब पड़ी मोटर बोट पर खबर छपने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लिया. वन प्रमंडल पदाधिकारी एस सुधाकर ने इस दिशा में कड़ाई की, तो ओड़िशा से मोटर आया. बुधवार को इंजीनियर ने इसे बरारी में गंगा के लंच घाट पर बोट को दुरुस्त किया. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम इससे गंगा में घूमने जायेगी. इसका टेंडर अवधि समाप्त हो गया है. एक माह बाद गंगा में जलस्तर काफी बढ़ जाने से नौकायन सुरक्षित नहीं रहेगा. इस कारण यह सेवा अब अक्तूबर से शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement