भागलपुर : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पटना द्वारा बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिले के मुर्गी फार्मों की सधन बर्ड फ्लू जांच अभियान के तहत मंगलवार को पीरपैंती के विभिन्न पंचायतों के निजी मुर्गी फार्मों की जांच की गयी. बर्ड फ्लू रोग के परीक्षण हेतु संग्रहित सामग्रियों का संग्रह किया गया. जिसे पशु रोग अनुसंधान संस्थान पटना द्वारा बर्ड फ्लू रोग परीक्षण हेतू भोपाल भेजा जायेगा.
जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ राजेन्द्र कुमार ने निजी मुर्गी फार्मों के सघन जांच हेतू पशु चिकित्सकों की टीम गठित की. जिसमें सहायक कुककुट पदाधिकार डॉ अनिल कुमार, डाॅ अंजली कुमारी सिन्हा, भ्रमण पशु चिकित्सा पदाधिकारी, डाॅ नरेन्द्र कुमार सिंह व भ्रमण पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ हरेन्द्र कुमार व अन्य लोग शामिल थे.