28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दो शिफ्ट में बाइपास पर गश्त

भागलपुर : बाइपास का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, निर्माण पूरा होते ही छोटी-बड़ी गाड़ियां भी बाइपास पर दौड़ने लगी है. बाइपास पर चालू होने के बाद उसके सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर भी भागलपुर पुलिस द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. भागलपुर पुलिस की ओर से जहां बाइपास पर […]

भागलपुर : बाइपास का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, निर्माण पूरा होते ही छोटी-बड़ी गाड़ियां भी बाइपास पर दौड़ने लगी है. बाइपास पर चालू होने के बाद उसके सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर भी भागलपुर पुलिस द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. भागलपुर पुलिस की ओर से जहां बाइपास पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया.

वहीं अपराधियों पर नकेल कसने के लिये वाहन चेकिंग के दो प्वाइंट्स बनाये गये हैं. भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बाइपास पर परिचालन शुरू होने के बाद भागलपुर पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. बाइपास पर सुचारु यातायात संचालन और सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो शिफ्ट में पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है.

शनिवार से बाइपास पर जीरोमाइल चौक से लेकर नाथनगर दिग्घी चौक तक गश्त लगायेगी. दो पेट्रोलिंग पार्टी को 12-12 घंटे के दो शिफ्ट में लगाया जायेगा. पेट्रोलिंग पार्टी से संपर्क करने के लिए जल्द ही फोन नंबर भी जारी किया जायेगा. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहनों की चेकिंग के लिए दो प्वाइंट्स बनाये गये हैं.इसमें लोदीपुर चौक और अलीगंज चौक मौजूद हैं. दोनों ही जगह पुलिस केंद्र से पुलिस पदाधिकारी और जवानों को लगाया जायेगा.
बाइपास टीओपी के लिए खोजी जा रही जमीन : एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बाइपास पर जल्द ही टीओपी का निर्माण किया जायेगा. जिसमें फर्स्ट एड किट से लेकर वायरलेस सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया. इस पर जिलाधिकारी ने सहमति जतायी है. बाइपास पर अलीगंज चौक के पास ही टीओपी का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए जगदीशुपर थानाध्यक्ष और जगदीशुपर अंचलाधिकारी को साथ मिलकर उपयुक्त जमीन ढूंढने के लिये निर्देशित किया गया है. जमीन मिलते ही वहां टीओपी का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें