11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए पब्लिक रिलेशंस स्किल जरूरी

एसएम कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर कई मनोरंजक गतिविधियों व खेलकूद के माध्यम से जीवन में तनाव प्रबंधन की चर्चा की गयी भागलपुर : एसएम कॉलेज में ‘व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक सफलता के लिए मानवीय संबंधों पर आधारित कौशल’ विषय पर जारी तीन दिवसीय कार्यशाला में वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी. कार्यक्रम […]

एसएम कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर कई मनोरंजक गतिविधियों व खेलकूद के माध्यम से जीवन में तनाव प्रबंधन की चर्चा की गयी

भागलपुर : एसएम कॉलेज में ‘व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक सफलता के लिए मानवीय संबंधों पर आधारित कौशल’ विषय पर जारी तीन दिवसीय कार्यशाला में वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डीएम प्रणव कुमार की उपस्थिति तथा कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ. समापन समारोह में ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह एक बहुत ही प्रासंगिक विषय है तथा यह सबके जीवन का एक आवश्यक तत्व होना चाहिए.
उन्होंने मनोविज्ञान विषय की महत्ता पर बल देते हुए आयोजकों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. वक्ताओं ने कहा कि सफलता में बेहतर पब्लिक रिलेशंस स्किल जरूरी है. प्राचार्या ने कहा कि भागलपुर डीएम ने एसएम कॉलेज को गोद लिया है. जब भी कॉलेज की बेहतरी में मदद की बात आती है, डीएम साहब हरसंभव मदद करते हैं.
लक्ष्य निर्धारण व टीम निर्माण की जानकारी दी
पहले सत्र में डॉक्टर तुषार सिंह ने लक्ष्य निर्धारण एवं टीम निर्माण के बारे में छात्राओं को बताया. लक्ष्य क्या होते है, जीवन के लक्ष्यों के निर्धारण की प्रक्रिया एवं एक उचित तथा चुनौतिपूर्ण लक्ष्य की विशेषताओं की जानकारी विभिन्न मनोरंजक माध्यम से दी.
इसके साथ ही साथ जीवन लक्ष्यों को पाने के लिए टीम भावना की आवश्यकता, एक अच्छे टीम को बनाने तथा सफल होने के जरूरी तत्वों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यशाला में कई मनोरंजक गतिविधियों तथा खेलकूद के माध्यम से मनुष्य जीवन में तनाव, तनाव के विभिन्न श्रोत और तनाव प्रबंधन की विभिन्न युक्तियो पर भी चर्चा की गयी.
डॉ तुषार सिंह और डॉ योगेश कुमार आर्य ने एक संयुक्त सत्र में एक तनाव रहित जीवन के मूलभूत सिद्धांतों पर प्रकाश डाला. अध्यक्षीय भाषण कॉलेज की प्राचार्या ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मिथिलेश तिवारी ने किया. इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रो रत्ना मुखर्जी व प्रो रुखसाना नसर थे. मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें