भागलपुर : टीएमबीयू के सरकारी आवास पर अवैध कब्जा जमाये शिक्षकों व कर्मचारियों को आज नोटिस भेजा जायेगा. करीब दर्जन भर कर्मचारी व शिक्षक कम किराया लगने के कारण आवास पर कब्जा जमाकर रह रहे हैं. छात्राें से हाॅस्टल खाली कराने लेकिन क्वार्टर पर कब्जे काे नजरअंदाज करने से छात्राें में नाराजगी बढ़ती जा रही थी. इस बाबत विवि प्रशासन ने यह निर्णय बुधवार को आयोजित बैठक में लिया.
बैठक में तय हुआ कि वैसे शिक्षक व कर्मचारी जो सेवानिवृत्ति के छह माह बाद भी क्वार्टर में हैं, उन्हें खाली कराया जायेगा. प्रभारी कुलपति प्राे लीला चंद साहा ने कहा कि टीएमबीयू के क्वार्टर से रिटायर शिक्षकाें अाैर कर्मचारियाें के कब्जे को हटाया जायेगा. प्रभारी कुलपति ने कहा कि इसके बावजूद क्वार्टर खाली नहीं करने पर एेसे शिक्षकाें अाैर कर्मचारियाें से हर महीने बड़ी राशि वसूली जाएगी. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार का कहना है कि डीएसडब्ल्यू डॉ योगेंद्र ने बयान जारी किया है कि हॉस्टलों पर कब्जा जमाकर इसे दूसरे छात्रों को किराये पर दिया जा रहा है. इस बयान के आधार पर विवि को जांच करानी चाहिए.