रन्नुचक मकंदपुर हाइस्कूल में तैनात थे विमल
Advertisement
होना था शादी का फलदान शिक्षक ने कर ली आत्महत्या
रन्नुचक मकंदपुर हाइस्कूल में तैनात थे विमल एचएम पर प्रताड़ना का आरोप लगा की थी डीइओ से शिकायत शंभूगंज के वरसाबाद के थे रहनेवाले नाथनगर : शंभूगंज थानक्षेत्र के वरसाबाद के रहनेवाले शिक्षक विमल कुमार विमल (32) ने सोमवार को मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के पुरानीसराय मोहल्ले में अपने किराये के मकान में फंदे से लटककर […]
एचएम पर प्रताड़ना का आरोप लगा की थी डीइओ से शिकायत
शंभूगंज के वरसाबाद के थे रहनेवाले
नाथनगर : शंभूगंज थानक्षेत्र के वरसाबाद के रहनेवाले शिक्षक विमल कुमार विमल (32) ने सोमवार को मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के पुरानीसराय मोहल्ले में अपने किराये के मकान में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. वह संजय कुमार श्रीवास्तव के घर किराये पर रहते थे. विमल रन्नुचक मकंदपुर इंटरस्तरीय हाइस्कूल में पदस्थापित भौतिकी के शिक्षक थे. सोमवार को उनकी शादी का फलदान होना था. घटना की सूचना तब मिली जब मकान मालिक का बेटा उन्हें खोजने रूम पहुंचा. वहां विमल का लटकता हुआ शव देखकर हैरान रह गया और अपने पिता कोसूचना दी.
मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मधुसूदनपुर पुलिस ने घटना की जांच की. पुलिस ने मृतक के जेब से सुसाइड नोट बरामद किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं. इसमें कोई दोषी नहीं है. पुलिस उनके परिजनों को परेशान न करे. करीब एक घंटे के बाद मृतक के परिजन पहुंचे.
इसके बाद एफएसएल की टीम ने भी घटना की जांच की. मकान मालिक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विमल के बहन का फोन उनके मोबाइल पर आया तो भाई द्वारा फोन नहीं उठाने की बात कही. मकान मालिक ने अपने बेटे को बात कराने ऊपर दोमंजिला स्थित विमल के कमरे में भेजा. जहां उनकी लाश पड़ी थी. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार को बेटेे की शादी के लिए फलदान होना था. उसकी शादी साहेबगंज मिर्जाचौकी में लगी थी. 26 जून को शादी का तारीख पक्की की गयी थी.
तरह-तरह की चर्चा
विमल की आत्महत्या करने के बाद तरह-तरह की अटकलें हैं. कहा जा रहा है कि अभी शादी नहीं करना चाहते हो और उन्हें शादी के परिजनों का दबाव पड़ रहा हो. हालांकि उनके पिता गणेश यादव ने बताया कि बेटे ने कभी शादी से मना नहीं किया था. उसने प्रेम-प्रसंग की भी बात नहीं बतायी थी.
आखिर कौन थी दो लड़की जो देखने आयी थी
घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन और आसपास के लाेग देखने पहुंचे. इसी बीच दो लड़की भी पहुंची जो लाश देख कर रोने लगी. उनसे जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो मृतक के बहन की दोस्त हैं. काफी देर बाहर खड़ी रही और जब मृतक के परिजन पहुंचे तो वहां से निकल गयी. सवाल ये भी है कि आखिर कौन थी वो दो लड़की.
काफी मिलनसार था विमल
मकान मालिक से लेकर पैतृक ग्राम पंचायत के मुखिया और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विमल के बारे में बताया कि वो माफी मिलनसार थे. जुलाई 2018 में स्कूल ज्वाइन किये थे.
पिता और परिजनों के चेहरे पर नहीं थी कोई शिकन
घटना के बाद जहां आसपास के लोग दुखी थे वहीं उनके पिता और अन्य परिजनों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. सभी ने पुलिस के सवाल को सामान्य तरीके से फेस किया. मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है. इसका सीडीआर निकाला जायेगा. पोस्टमार्टम और एफएसएल की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement