भागलपुर : टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति डॉ लीला चंद साहा सोमवार को राजभवन में एक कार्यशाला में भागीदारी के लिए गये. कार्यशाला के बाद प्रभारी कुलपति ने बताया कि राजभवन ने तय किया है कि छात्रों को स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री के लिए अब विश्वविद्यालय नहीं आना होगा. छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सभी जरूरी जानकारी देंगे. डिग्री छात्रों के घर पर भेज दिया जायेगा. इस समय दूर दराज से छात्रों को प्रशासनिक भवन आकर डिग्री के लिए ऑफलाइन आवेदन करना पड़ रहा है. आवेदन के महीनों बाद काफी दौड़ने के बाद छात्रों को यह मिल रहा है.
छात्रावास पर राजभवन सख्त: राजभवन ने टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति से छात्रावास में अवैध कब्जा को लेकर पूरी जानकारी ली. राजभवन ने पूछा कि कितने हॉस्टल पर अवैध छात्रों का कब्जा है. कितने हॉस्टल को खाली कराया गया है. राजभवन ने राज्य सरकार से हर संभव मदद मिलने की बात कही. प्रभारी कुलपति ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से कई छात्रों को बाहर निकाला गया है. शेष को पुलिस की मदद से बाहर निकाल दिया जायेगा.