सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे बोलेरो के धक्के से बाइक पर सवार गौरी साह (50) की मौत हो गयी. बाइक पर बैठे उसका साला प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों की तीखी नोकझोंक हुई. लोगों का कहना था कि जबतक बीडीओ व सीओ यहां आकर मुआवजा नहीं देंगे, जाम नहीं हटाया जायेगा.
Advertisement
बोलेरो ने बाइक को मारी ठोकर, जीजा की मौत, साला जख्मी, विरोध में जाम
सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे बोलेरो के धक्के से बाइक पर सवार गौरी साह (50) की मौत हो गयी. बाइक पर बैठे उसका साला प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. मौके […]
इसके बाद बीडीओ प्रभात रंजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार मुआवजे की राशि मिलेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया. इस दौरान थाना के इंस्पेक्टर अमर विश्वास, एसआइ अरुण कुमार सिंह और पुलिस कर्मी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार बाथ थाना क्षेत्र के झोझी मुसहरी, लखनपुर गांव निवासी गौरी साह अपने साला प्रिंस कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सुलतानगंज स्टेशन आ रहा था. शिवनंदनपुर के समीप एक बोलेरो ने बाइक को धक्का मार दिया, जिससे गौरी साह बीच सड़क पर और प्रिंस सड़क के किनारे गिर पड़े. बोलेरो गौरी को रौंदते हुए निकल गयी.
परिवार में मचा कोहराम
मृतक गौरी साह पेशे से हलवाई था. शादी समारोह में बरियारपुर जा रहा था. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक को एक पुत्र व चार पुत्री हैं. उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. आस पड़ाेस के लोग उन्हें ढाढ़स बंधा रहे हैं. गांव में भी शोक का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement