सबौर : तेज तुफान फनी का असर शुक्रवार से भागलपुर में भी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले तीन दिनों तक आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. गुरूवार को गर्मी से राहत मिली और अगले तीन दिनों तक राहत मिलने की संभावना है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
शुक्रवार से रविवार तक 5 से 10 एमएम तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तीन से पांच मई तक आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. तेज पूर्वी हवा भी चलेगी. पारा में गिरावट होगा. अधिकतम पारा गिर कर 35 डिग्री तक आने की संभावना है. किसानों को सलाह दी गयी है कि पके फसल को जल्द से जल्द तैयार कर लें. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियिस रहा. आर्दता 71 प्रतिशत और पूर्वी हवा 2.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली.