Advertisement
फाल्गुन एकादशी पर मारवाड़ी समाज की निशान यात्रा
नाथनगर : मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा की ओर से सीटीएस रोड के श्री भोली महाराज ठाकुरबाड़ी से निशान शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा परबत्ती, तातारपुर स्टेशन चौक होते हुए वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक होते मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची. 400 श्याम भक्त हाथों में निशान लिए प्रभु श्याम के भजनों पर पैदल नाचते अबीर […]
नाथनगर : मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा की ओर से सीटीएस रोड के श्री भोली महाराज ठाकुरबाड़ी से निशान शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा परबत्ती, तातारपुर स्टेशन चौक होते हुए वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक होते मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची. 400 श्याम भक्त हाथों में निशान लिए प्रभु श्याम के भजनों पर पैदल नाचते अबीर गुलाल और फूलों की होली खेलते शामिल हुए.
निशान यात्रा को व्यापारी संजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील बुधिया, अश्विनी खटोड़, अनिल बाजोरिया, अमित भुवानिया, हेमंत जैन, बसंत जैन, सौरव बाजोरिया, पीयूष जैन, सुरेश अग्रवाल, अश्विनी खटोड़ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement