18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेचने, पीने और हंगामा करने पर होगी कार्रवाई

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय में रविवार को होली को लेकर एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती व डीसीएलआर परमानंद साह के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे. एसडीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा […]

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय में रविवार को होली को लेकर एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती व डीसीएलआर परमानंद साह के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
एसडीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली में पूरे अनुमंडल में धारा 144 लागू रहेगी. विवादित स्थलों पर होलिका दहन नहीं होगा.
उन्होंने ऐसे विवादित स्थल को चिह्नित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. एसडीओ ने कहा कि डीजे और अश्लील गाने बजाने पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्षों को शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि किसी को जबरन रंग-अबीर लगाने और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सांप्रदायिक घटना होने पर उस क्षेत्र के संबंधित थानाध्यक्ष और बीडीओ-सीओ जिम्मेदार होंगे. जिन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं, वहां पुलिस विशेष गतिविधि बनाये रखे.
किसी भी हालत में सद्भाव का माहौल नहीं बिगड़े. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि नवगछिया के उजानी, मनियांमोड़, मक्खातकिया, नोनियापट्टी में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. इन जगहों पर एसडीओ ने नवगछिया के थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया.
तेज रफ्तार में बाइक चलाने पर होगी कार्रवाई : सदस्यों ने बताया कि बाजार में बाइक सवार बेलगाम बाइक चलाते हैं और बाजार में उपद्रव भी करते हैं. एसडीओ ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने और उनकी मोटरसाइकिल जब्त करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने लोगों को किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने की लोगों से अपील की.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने या दुर्घटना होने पर अनुमंडल कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 06421- 223103 पर सूचना दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी. 18 मार्च से 24 घंटे नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें