9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजियों के गांव कमरगंज में जश्न, युवाओं ने लिया संकल्प

सुलतानगंज : भागलपुर की मिट्टी ने ऐसे वीर को पैदा किया है, जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया. कमरगंज के पशुपति नाथ तिवारी का तीन पीढ़ी भारतीय सैनिक में भर्ती है. जिसे सुन कर हमसभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. कमरगंज एक ऐसा गांव है, जहां हर परिवार में […]

सुलतानगंज : भागलपुर की मिट्टी ने ऐसे वीर को पैदा किया है, जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया. कमरगंज के पशुपति नाथ तिवारी का तीन पीढ़ी भारतीय सैनिक में भर्ती है. जिसे सुन कर हमसभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. कमरगंज एक ऐसा गांव है, जहां हर परिवार में सेना का जवान है. 35 सौ आबादी में 250 लोग सेना के हर विभाग में कार्यरत हैं. सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज गांव फौजियों के गांव के नाम से जाना जा रहा है. इस गांव से हर परिवार के लोग सैनिक में है. गांव के युवा ही नहीं बुजुर्ग भी कहते है, फौज में जाना गांव की शान है.
गांव के युवाओं को सैनिक में जाने के लिए यहां विशेष प्रशिक्षण देने का जिम्मा रिटायर्ड फौजी पशुपति नाथ तिवारी ने उठाया है. श्री तिवारी ने बताया कि उनके दादा किसन तिवारी प्रथम विश्व युद्ध में लड़ाई लड़े थे. जबकि उनके पिता परमेश्वर तिवारी जापान के साथ हुए युद्ध में अपना योगदान दिया था. खुद पशुपतिनाथ तिवारी 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभा चुके है. उन्होंने बताया कि सेना में साहस और पराक्रम से लड़ाई लड़ी जाती है.
इन दिनों ऑटोमेटिक हथियार से देश लैस है. भारत के एयर सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद कमरगंज के सैनिक आवास में जश्न मनाया गया. सैनिक आवास में बुधवार को काफी संख्या में युवाओं ने देश की सैनिक में भर्ती होने का संकल्प लिया. इन युवाओं को रिटायर्ड पशुपतिनाथ तिवारी विशेष प्रशिक्षण देते हैं. पुलवामा में शहीद जवानों के प्रति यहां हर शाम को उनकी याद में दीया जलाया जाता है. पशुपतिनाथ के पुत्र पंकज तिवारी, राजीव कुमार तिवारी आर्मी में भर्ती हैं, जो इन दिनों पठानकोट व अरुणाचल प्रदेश में तैनात है. पंकज कुमार तिवारी कारगिल युद्ध में अपना पराक्रम दिखा चुके हैं.
1971 के युद्ध में लड़ कर पशुपति ने किया है विजय फतह
पहले साहस और पराक्रम से लड़ते थे सैनिक, अब ऑटोमेटिक हथियार से देश है लैस
युद्ध की आशंका के बीच भागलपुर वासियों ने कहा, देश के साथ खड़े होने का वक्त
शहीदों को श्रद्धांजलि, शौर्य का सम्मान
भागलपुर : पुलवामा में हुई घटना का पाकिस्तान के तीन जगहों पर हमला करके बदला लेने की कार्रवाई से समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं ने बुधवार को विजय दिवस मनाया. सुबह के समय भागलपुर मेन सेंटर, तिलकामांझी और नाथनगर सेंटर पर भागलपुर के सभी समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं ने मिठाइयां बांटीं और पटाखे छोड़े.
इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां बांटीं. समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं ने इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाये और भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. मौके पर हरबिंद नारायण भारती, राकेश चंद्र झा, उमेश मंडल, प्रिंस गुप्ता, दिलीप यादव, चंदन झा, पाठक जी, रामप्रकाश, राहुल, एन के, तिलकामांझी सेंटर से विनोद यादव, कैलाश जी, नंदू, दिवाकर यादव, सुभाष, बरफाती, प्रभाकर यादव और नाथनगर सेंटर से मानव यादव, गौतम ठाकुर, कन्हैया, सुन्नी, अवधेश, बालमुकुंद, मृत्युंजय आदि थे.
कृष्णा कलायन ने की प्रार्थना सभा
भागलपुर. कृष्णा कलायन कला केंद्र की ओर से विनय वीणा अपार्टमेंट में सीमा पर तैनान जवानों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना सभा हुई. निदेशक श्वेता सुमन ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसमें नेवी से सेवानिवृत्त अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रणव दास, तरूण घोष, श्वेता सिंह, अनामिका ठाकुर, हरीश सिन्हा, हर्ष, गीता घोष, पूजा, पूजा गुप्ता, जीतू आदि शामिल हुए. इधर मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की ओर से अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने एयरफोर्स की कार्रवाई पर हर्ष व्यक्त किया और जवानों की सुरक्षा के लिए बाबा बूढ़ानाथ से आशीर्वाद मांगा. दादीजी सेवा समिति के मंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने भी राणी सती दादी जी से प्रार्थना की.
जय जवान के नारे लगा निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
नाथनगर. पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर सेना की कार्रवाई को लेकर बुधवार को नाथनगर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. इसमें सौ से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया. इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय व जय जवान के जमकर नारे लगाये. इस मौके पर नाथनगर विस के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव, विजय, तरुण कुमार व आकाश समेत कई लोग शामिल थे.
वायु सेना की कार्रवाई पर हर्ष
भागलपुर. भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तान के अंदर घुसकर की गयी कार्रवाई पर युवा एकता सामाजिक संगठन ने हर्ष व्यक्त किया. हर्ष व्यक्त करने वालों में अजय सिंह, मंटू यादव, अनवर आलम, रोहित कुमार, पंकज चौधरी, सुनील पंडित, रामप्रवेश सिंह, गिरधारी यादव, कपिल मिश्रा, गणेश प्रसाद आदि शामिल हैं.
पाकिस्तान की रक्षा शक्ति भारत के आगे नगण्य : फ्लाइंग अफसर
भागलपुर. फ्लाइंग अफसर सह पूर्व सैनिक संघ के महासचिव शंभू नाथ मिश्रा ने वायु सेना की कार्रवाई को गौरवपूर्ण कार्य बताया. उन्होंने कहा कि वे खुद वायु सेना में थे. देश की सेना काफी सजग और देश के प्रति निष्ठावान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को सम्मान व खुली छूट देकर सराहनीय कदम उठाया. इसी का यह नतीजा है.
पाकिस्तान की रक्षा शक्ति भारत के आगे नगण्य है. पाकिस्तान शायद 1971 की लड़ाई भूल गया है, जब भारत ने पाकिस्तान को खंडित कर बांग्लादेश बनाया और पाकिस्तानी सैनिकों को घुटने टेकने को मजबूर किया. अगर सरकार सेना को इसी तरह हौसला बढ़ाया तो किसी भी दुश्मन देश को भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं होगी.
नवयुग के छात्रों ने वीर जवानों को सैल्यूट किया
भागलपुर. नवयुग विद्यालय के मैदान में बुधवार को विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व समस्त विद्यालय परिवार ने वीर जवानों को सैल्यूट किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक निरंजन दुबे ने बच्चों को पुलवामा घटना की जानकारी दी.
साथ ही शहादत का बदला लेने में भारतीय सैनिकों की अदम्य शक्ति और साहस के वीर–गाथा का वर्णन किया. सामूहिक रूप से तिरंगा को सलामी दी गयी व वीर सैनिकों को सैल्यूट किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए खेल प्रभारी खुर्रम शोएब एवं तकनीकी विशेषज्ञ सुरेंद्र रंजन ने बच्चों को उत्साहित किया एवं सैनिक बनने की प्ररेणा दी. प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बच्चों को पराक्रमी बनने के लिए प्रेरित करते हुए उत्साहित किया.
मां सरहद पर जा रहा हूं, पत्नी व बच्चे का रखना ख्याल
सुलतानगंज. पुलवामा हमले व सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ी तनाव के बाद अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव के सैनिकों ने सरहद पर जाने की परिवार वालों को जानकारी दी.
श्रीनगर-जम्मू में तैनात सैनिक मिथिलेश कुमार ने घर फोन कर मां को बताया कि उसकी तैनाती सीमा पर हो गयी है. पत्नी व बच्चे का ख्याल रखना. पत्नी ने पति से बात कर कहा, हौसला बुलंद रखना, घर में उत्सवी माहौल है. श्रीरामपुर के चार सैनिक हिमांशु कुमार, राजकुमार, सनोज कुमार, मनोज कुमार का भी पाकिस्तान के सीमा पर तैनाती किया गया है.
सैनिकों ने बताया कि सीमा पर तैनाती से गर्व से सीना ऊंचा है. देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ने का मौका मिला है. जो सौभाग्य से मिलता है. यह जानकारी मिलते ही परिजनों ने भी गर्व महसूस किया. कहा, श्रीरामपुर का बेटा दुश्मनों का छक्का छुड़ा कर नाम रोशन करेगा. देश की हिफाजत,भारत मां की रक्षा करने का गौरव गांव के सैनिकों को मिला है.
पत्नी बोली, हौसला बुलंद रखना, घर में उत्सवी माहौल
आदर्श ग्राम श्रीरामपुर अकबरनगर के चार सैनिकों ने डयूटी पर से घर वालों से बात कर हालात की दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें