11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : 33 नये सरकारी इंटर स्कूल में एडमिशन की तैयारी शुरू

भागलपुर : राज्य सरकार ने सभी पंचायत में एक-एक इंटर स्कूल की स्थापना का दिशा निर्देश के बाबत जिले के 33 स्कूलों को प्रमोट कर इंटर स्कूल में तब्दील कर दिया है. साथ ही शैक्षणिक सत्र 2019-21 के तहत जुलाई में इसमें एडमिशन भी शुरू होगा. मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद करीब […]

भागलपुर : राज्य सरकार ने सभी पंचायत में एक-एक इंटर स्कूल की स्थापना का दिशा निर्देश के बाबत जिले के 33 स्कूलों को प्रमोट कर इंटर स्कूल में तब्दील कर दिया है. साथ ही शैक्षणिक सत्र 2019-21 के तहत जुलाई में इसमें एडमिशन भी शुरू होगा. मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद करीब 2500 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा.
इस पहल से अब आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद छात्र छात्राओं को अन्य प्रखंड या पंचायत में दसवीं तक की पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा. जिला शिक्षा कार्यालय से सूचना मिली कि सभी नये 33 स्कूल में एडमिशन लिया जायेगा. इंटर स्कूल में 8 वर्ग कक्ष, 3 प्रयोगशाला जरूरी है. वहीं एक एक प्रधानाध्यापक कक्ष, कार्यालय कक्ष, बालिका कॉमन रूम, कंप्यूटर कक्ष जरूरी होंगे.
बालक व बालिका के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था होगी. जिन स्कूलों को प्रोन्नत कर इंटर स्कूलों का दर्जा दिया गया है. वहां पर व्यवस्था अब तक ठीक नहीं की गयी है.
इन स्कूलों में होगा एडमिशन : मवि लोकमानपुर, मवि राधानगर शाहकुंड, मवि सलेमपुर कहलगांव, मवि तिरासी गोपालपुर हैं. इसके अलावा मवि वीरबन्ना नारायणपुर, मवि मिर्जापुर नारायणपुर, मवि इंगलिश फरका सबौर, मवि बसकोला कहलगांव, मवि मधुबनटोला पीरपैंती, मवि कंझिया नाथनगर, मवि दुधैला नारायणपुर, मवि किशनदासपुर कहलगांव, मवि इस्माइलपुर, मवि लगमा हाट कहलगांव, मवि तेलघी खरीक, मवि महियारपुर नाथनगर, मवि श्रीनगर पीरपैंती, मवि रौशनपुर पीरपैंती, मवि मथुरापुर नाथनगर, मवि ध्रुवगंज खरीक, मवि बलहां नारायणपुर, मवि खैरपुर खरीक, मवि धनपालटोला पीरपैंती, मवि दखली पीरपैंती, मवि तेलवारा सन्हौला, मवि डोभी सन्हौला, मवि मनियारपुर नाथनगर, मवि धौरी जगदीशपुर, मवि अगरपुर बिहपुर, मवि महंदपुर शाहकुंड, मवि राधानगर हिंदी शाहकुंड, उर्दू मवि चकदरिया गोराडीह, मवि आमापाली पीरपैंती, मवि रमासी सन्हौला और मवि पुरैनी जगदीशपुर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें