भागलपुर : शुक्रवार को नगर निगम का कार्यालय फिर चर्चा में रहा. हुआ यूं कि शहर के एक जनप्रतिनिधि ने बेटी के जन्मदिन पर एक धार्मिक स्थल पर बलि दी. पूजा के बाद वहीं पर मीट भी बना. प्रसाद खाने के लिए नगर निगम के कार्यालय का चुनाव किया गया.
निगम कार्यालय में मीट भात, होती रही चर्चा
भागलपुर : शुक्रवार को नगर निगम का कार्यालय फिर चर्चा में रहा. हुआ यूं कि शहर के एक जनप्रतिनिधि ने बेटी के जन्मदिन पर एक धार्मिक स्थल पर बलि दी. पूजा के बाद वहीं पर मीट भी बना. प्रसाद खाने के लिए नगर निगम के कार्यालय का चुनाव किया गया. इस दौरान उक्त जनप्रतिनिधि के […]
इस दौरान उक्त जनप्रतिनिधि के शुभचिंतकों की अच्छी-खासी भीड़ निगम परिसर में जुटे रहे. इसके बाद नगर निगम का पिछला गेट खोला गया. वहीं पर टेबल-कुर्सी लगी और सबने प्रसाद के रूप में मीट-भात का सेवन किया.
इस दौरान निगम के कई लोग भी उसमें शामिल रहे. मामले की जानकारी मीडिया को मिलने के बाद निगम से जुड़े लोगों ने चुप्पी साध ली. कुछ लोगों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. हालांकि निगम आनेवाले और अन्य लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय बना रहा कि क्या ऐसे जगह पर यह आयोजन सही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement