14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरपुर में चोरी का आरोप लगा बच्चे को पीटा, मौत

भागलपुर/अमरपुर : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित बासुदेवपुर गांव के रहने वाले नितेश (14) की मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने पास के ही कुसुमखर गांव के रहने वाले सुरेश मंडल पर नितेश की पिटाई का आरोप लगा हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में एक वीडियो […]

भागलपुर/अमरपुर : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित बासुदेवपुर गांव के रहने वाले नितेश (14) की मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने पास के ही कुसुमखर गांव के रहने वाले सुरेश मंडल पर नितेश की पिटाई का आरोप लगा हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सुरेश मंडल को लाठी और मुक्के से मारते हुए देखा गया है.

परिजनों ने बताया कि मारपीट करने के बाद सुरेश ने नितेश को जहर खिला दिया. इसके बाद अगली सुबह नितेश उल्टी करने लगा. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
नितेश के पिता देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को देर शाम उन्होंने अपने बेटे नितेश को गेहूं पिसवाने के लिए कुसुमखर गांव भेजा था. वहीं मिल संचालक ने नितेश को पैसे देकर पास के ही सुरेश मंडल के किराना दुकान से पान मसाला लाने भेज दिया.
ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि जब नितेश दुकान पर पान मसाला खरीदने पहुंचा, तो दुकान संचालक सुरेश ने नितेश पर बिस्कुट चोरी करने का आरोप लगाकर अचानक लाठी और मुक्के से बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने सुरेश द्वारा नितेश की पिटाई का वीडियो भी बनाया. पिटाई के बाद उनका बेटा नितेश देर रात तक गायब रहा.
वह देर रात कब घर आकर सो गया, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन, अगले दिन शनिवार की सुबह जब वह सोकर उठे, तो देखा कि वह लगातार उल्टियां कर रहा है. उसके मुंह से तेज गंध आ रही थी. वह नितेश को लेकर सीधे भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान ही नितेश की मौत हो गयी.
8 फरवरी को हुई घटना की पूरी जानकारी उन्हें उनकी पत्नी और अन्य ग्रामीणों ने दी. पिता ने बताया कि उसके पांच बेटे हैं. इनमें से नितेश तीसरे नंबर पर था. नितेश गांव के ही मध्य विद्यालय में 7वीं कक्षा का छात्र था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो:
घटना के दौरान कई लोग सुरेश द्वारा नितेश को पीटने का वीडियो बना रहे थे. लेकिन, किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की. वहीं मारपीट के इस वीडियो को फेसबुक और वाट्सएप पर भी वायरल कर दिया गया. मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने वीडियो को फेसबुक पर देखा था. गांव के लोगों के पास भी पिटाई की वीडियो पहुंच चुकी है. दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा रही, कि गाय को साइकिल से टक्कर मारने पर आरोपित ने नितेश की लाठी-डंडों और मुक्के से जमकर पिटाई की.
सुरेश मंडल पर हत्या समेत दर्ज हैं दो मामले:
देवेंद्र ने बताया कि कुसुमखर निवासी सुरेश पूर्व में हत्या के मामले का आरोपित रह चुका है और हत्या के आरोप में कई माह तक जेल में भी रह चुका है. पांच साल पहले सुरेश और उसके बेटे ने मिलकर अपनी पुत्रवधू की दहेज के लिए हत्या कर दी थी. इसके अलावा एक महिला को डायन बताकर उसकी पीटकर हत्या करने के मामले का भी आरोपित रह चुका है.
आरोपित बोला, चोरी करने पर बच्चे से की डांट-फटकार:
आरोपित सुरेश ने बताया कि उसकी किराने की दुकान है. दुकान से नितेश चोरी करता पकड़ा गया था, जिसके बाद उसने डांट-डपट की और एक-दो थप्पड़ मारा. चोरी की शिकायत नितेश के पिता को भी की, जिसके बाद नितेश की पिटाई उसके पिता ने की थी. इसी बात से नाराज नितेश ने जहर खाकर जान दी.
घटना की सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बच्चे के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. सभी बिंदुआें पर जांच की जा रही है.
अनिल साव, थानाध्यक्ष, अमरपुर
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज
गांव के ही मध्य विद्यालय में 7वीं कक्षा का छात्र था नितेश
आरोपित द्वारा लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो हुआ वायरल
कई लोग पिटाई का बना रहे थे वीडियो, लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की आरोपित सुरेश मंडल गिरफ्तार
पूर्व में भी दो हत्या के मामलों में जा चुका है जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें