भागलपुर : प्रधान डाकघर, भागलपुर का हेरिटेज भवन 100 साल का हो गया है. डाक विभाग ने 100 साल पूरा हुए इस हेरिटेज भवन पर शताब्दी समारोह मनाने का फैसला लिया है. इसके लिए 13 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है. शताब्दी समारोह प्रधान डाकघर में होगा.
डाक अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि इस अवसर पर प्रधान डाकघर के हेरिटेज भवन पर विशेष आवरण का विमोचन किया जायेगा. ग्राहक की सुविधा के लिए सीनियर सिटीजन, माई स्टांप, डाक जीवन बीमा का अलग से काउंटर लगाया जायेगा. वहीं एक शिकायत एवं सुझाव पेटी लगायी जायेगी, जिससे ग्राहक अपना सुझाव एवं शिकायत लिखकर डाल सकते हैं.
उन्होंने बताया कि जल्द ही बीएनपीएल, वीआइपी, विशिष्ट ग्राहकों के साथ बैठक की जायेगी. सूबे में डाक विभाग से पटना जेनरल पोस्ट ऑफिस, भागलपुर प्रधान डाकघर, दरभंगा का पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर की भवन को हेरिटेत घोषित किया हुआ है. भागलपुर प्रधान डाकघर का परिसर 1,89,975 वर्ग फुट में है, जिसमें से 19,500 फुट में इमारत बनी है.