21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, कंक्रीट का ढेर हम भी कर रहे कानून का खुलकर उल्लंघन

भागलपुर :प्रशासन सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहा है कि वे यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं. इसमें फोकस पार्ट हेलमेट होता है. प्रशासन को इस दिशा में सफलता भी मिली है. दो साल पहले और वर्तमान स्थिति में काफी बदलाव हुआ है. […]

भागलपुर :प्रशासन सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहा है कि वे यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं. इसमें फोकस पार्ट हेलमेट होता है. प्रशासन को इस दिशा में सफलता भी मिली है. दो साल पहले और वर्तमान स्थिति में काफी बदलाव हुआ है.

लेकिन इसके दूसरे पहलू पर गौर करें, तो वाहन चलाते समय जान जोखिम में न रहे इसके लिए कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. पाइप बिछाने के बाद सड़कों पर कंक्रीट के मलबे पैन इंडिया यूं ही छोड़ रखा है, पर कोई देखनेवाला नहीं है. जगह-जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे अच्छे-अच्छे बाइक चालकों को गिरा देता है, पर इसकी मरम्मत नहीं हो रही. स्कूल, अस्पतालों के समीप चेतावनी बोर्ड ढूढ़े नहीं मिलते.

पुल जर्जर, पर बोर्ड का नहीं लगा है : नदी पर स्थित ललमटिया पुल जर्जर हो चुका है. इसके पाये हिल चुके हैं. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन इसका निर्माण करना तो दूर, यहां खतरे की चेतावनी का बोर्ड तक नहीं लगा है.
यह जरूरी है साहब
  • बोर्ड लगे : आगे स्कूल है, धीरे चलें या फिर आगे अस्पताल है, हॉर्न न बजाएं
  • निर्धारण हो : स्कूल बसों के स्टॉप का और चालक व सहायक के ड्रेस का
  • बच्चों की सुरक्षा हो : स्कूली वाहनों में निर्धारित सीट से अधिक बच्चे नहीं बैठें
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर नेत्र जांच
30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने टाउन हाल में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ एके ओझा ने किया. शिविर में 15 लोग अपनी आंख की जांच कराने पहुंचे. इनमें से आठ को चश्मा के लिए सदर अस्पताल बुलाया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल की ओर से यह व्यवस्था की गयी है. साथ ही अगर लोग चाहे तो सदर अस्पताल में भी आकर अपने नेत्र की जांच करा सकते हैं. इस मौके पर डॉ अलख कुमार मंडल, डॉ दीनानाथ, मो जावेद मंजूर, संतोष कुमार, राजीव कुमार मौजूद थे.
सबौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली जागरूकता रैली
सबौर. काॅलेज के सभागार में यातायात सुरक्षा व जागृति रैली निकाली गयी. मौके पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली सबौर काॅलेज से प्रारंभ होकर छोटी हाट, बड़ी हाट होते हाइस्कूल चौक होकर पुन: काॅलेज परिसर में आकर संपन्न हुई. जागरूकता का संदेश लिखे तख्ती लेकर एनसीसी, स्काउट गाइड एवं सांस्कृतिक परिषद के छात्रों ने भ्रमण किया.
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सदर मो ईनाममुल्लाह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सबौर में 30 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. मौके पर काॅलेज के प्रार्चाय डॉ हरि कृष्ण मिश्रा, डॉ प्रो निहाल, सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ जे झा मौजूद थे. कार्यक्रम मेंअकाॅलेज के एनसीसी, स्काउट एंड गाइड एवं सांस्कृतिक परिषद के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
प्रभात अपील
बनें अच्छे नागरिक : जहां सब खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे, वहीं कई इसका पालन भी कर रहे हैं. आइये आज इस मौके पर शपथ लें कि हम कानून का पालन करेंगे, क्योंकि सबसे कीमती तो हमारी जान है. कानून के पालन से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.
रेलवे के एनओसी पर होगा नये बस स्टैंड का निर्माण
सदर डीसीएलआर ने सदर एसडीओ के पास भेजा था अंचल का प्रस्ताव
बाइपास के बगल में प्रस्तावित रेलवे की पांच एकड़ खाली पड़ी है जमीन
रिकॉर्ड समय में बस स्टैंड बनाने का लक्ष्य, जीरोमाइल थाना भी शिफ्ट करने का प्लान : रेलवे से जमीन पर एनओसी मिलने पर वहां बस स्टैंड तो बनेगा ही, जीरोमाइल थाना भी वहां शिफ्ट होगा. जमीन पर बस स्टैंड विकसित करने का जिम्मा नगर आयुक्त को सौंपा जायेगा. रेलवे से एनओसी मिलने के बाद वहां बस स्टैंड डेवलप करने की दिशा में पहल तेज होगी. प्रशासन का दावा है कि रिकार्ड समय में बस स्टैंड को बनायेंगे. अभी जीरोमाइल में सड़क पर ही यात्री बस पर चढ़ते-उतरते हैं. सड़क के एक ओर निजी रूट वाले बस खड़े रहते हैं, जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें