भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में फिर से मतगणना की मांग को लेकर एबीवीपी के समर्थित उम्मीदवार के समर्थकों ने तोड़फोड़ की. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने पर एएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कॉलेज पहुंची. तोड़फोड़ कर रहे उग्र छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
Advertisement
भागलपुर : फिर से मतगणना की मांग को लेकर टीएनबी कॉलेज में तोड़फोड़, लाठीचार्ज
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में फिर से मतगणना की मांग को लेकर एबीवीपी के समर्थित उम्मीदवार के समर्थकों ने तोड़फोड़ की. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने पर एएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कॉलेज पहुंची. तोड़फोड़ कर रहे उग्र छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्र व समर्थक इधर-उधर भागने […]
छात्र व समर्थक इधर-उधर भागने लगे. पुलिस की कार्रवाई से एबीवीपी के आधा दर्जन कार्यकर्ता को चोटें आयी. इसमें एबीवीपी के आशुतोष सिंह ताेमर, सुमित कुमार, परमजीत कुमार आदि शामिल हैं.
पुलिस की कार्रवाई से गुस्साये एबीवीपी के कार्यकर्ता व उम्मीदवार पुलिस के समक्ष धरना पर बैठ गये. विवाद गहराता देख एएसपी विनोद कुमार, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, दो थाना की पुलिस सहित भारी संख्या में कमांडो, दंगा नियंत्रण बल ने करीब तीन घंटे तक कॉलेज में कैंप किया. इस दौरान कॉलेज से चल रही वोट की गिनती पूरा कर परिणाम घोषित किया गया.
पूरे मामले में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र ने कॉलेज पहुंच कर मतगणना को लेकर लगाये जा रहे आरोप की जांच की. प्राे योगेंद्र ने बताया कि जांच में मतगणना को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है. जीत व हार के बीच वोट का काफी अंतर है. ऐसे में लगाये जा रहे आरोप सही सिद्ध नहीं होते हैं.
कॉलेज के निर्वाची पदाधिकारी से उनकी बात हुई है. ऐसे में दोबारा वोट की गिनती कराना संभव नहीं है. वहीं, एबीवीपी के समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में आये कार्यकर्ता आशुतोष सिंह तोमर ने कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में पक्षपात करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि उनके समर्थित उम्मीदवार को मिले वोट में 72 वोट रिजेक्ट किया गया है. कॉलेज के निर्वाची पदाधिकारी प्रो संजय कुमार चौधरी ने बताया कि हारने वाले उम्मीदवार ने खुद लिख कर आवेदन दिया कि मतगणना से संतुष्ट हैं. यह लिखित आवेदन कॉलेज के पास है. मतगणना को लेकर लगाये गये आरोप गलत हैं.
मतगणना को लेकर सारा कुछ स्पष्ट व निष्पक्ष है. टीएनबी कॉलेज में राजद समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित पांच काउंसेलर ने जीत दर्ज की है. एबीवीपी समर्थित उम्मीदवारों ने संयुक्त सचिव व दो काउंसेलर पद पर जीत दर्ज की.
वोट गिनती को लेकर पीजी कॉमर्स में हंगामा : पीजी कॉमर्स संकाय में वोट की गिनती को लेकर उम्मीदवार के समर्थकों ने हंगामा किया. कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया. मौके पर तैनात पुलिस ने विवाद को शांत कराया. एबीवीपी के समर्थित उम्मीदवार स्वाति सुरभि ने 122 वोट से जीत दर्ज की थी.
हारे प्रत्याशी ने वोट गिनती में धांधली का आरोप लगा दोबारा वोट की गिनती कराने की मांग की. विभाग के शिक्षकों ने बताया कि मतपत्र की तीन बार गिनती की गयी, लेकिन रिजल्ट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. विभाग पर लगाये जा रहे पक्षपात का आरोप सरासर गलत व निराधार है.
लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी का विरोध मार्च आज : टीएनबी कॉलेज में मतगणना में बड़े स्तर पर धांधली व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने पर संगठन के विवि संयोजक जयप्रीत मिश्रा ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि परिषद का सीधा आरोप है कि टीएनबी कॉलेज प्रशासन के द्वारा संगठन विशेष के पक्ष में परिषद के खिलाफ साजिशन धांधली कर के हराया गया.
मतगणना में धांधली का विरोध करने पर संगठन के छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. संगठन बुधवार को काला दिवस मनाया जायेगा. बीएन कॉलेज से विरोध मार्च निकाला जायेगा. विवि कैंपस पहुंच समाप्त होगा. कॉलेजों व विवि को बंद कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement