भागलपुर : छात्र संघ चुनाव के मतगणना कॉलेजों व पीजी संकायों में एक से दो घंटे विलंब से शुरू हुआ. बीएन कॉलेज में दंडाधिकारी के दो घंटे विलंब से आने पर स्ट्रांग रूम लेट से खुला. मारवाड़ी कॉलेज पीजी सोशल साइंस, पीजी साइंस संकाय, पीजी मानविकी, पीजी कॉमर्स में भी मतगणना एक घंटे विलंब से शुरू हुआ.
Advertisement
भागलपुर : दंडाधिकारी दो घंटे विलंब से पहुंचे, स्ट्रांग रूम लेट से खुला
भागलपुर : छात्र संघ चुनाव के मतगणना कॉलेजों व पीजी संकायों में एक से दो घंटे विलंब से शुरू हुआ. बीएन कॉलेज में दंडाधिकारी के दो घंटे विलंब से आने पर स्ट्रांग रूम लेट से खुला. मारवाड़ी कॉलेज पीजी सोशल साइंस, पीजी साइंस संकाय, पीजी मानविकी, पीजी कॉमर्स में भी मतगणना एक घंटे विलंब से […]
एएसपी ने प्रत्याशियों को लगायी फटकार : मारवाड़ी कॉलेज में एएसपी विनोद कुमार ने प्रत्याशियों को जम कर फटकार लगायी. गलत हरकत करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. एएसपी की फटकार के बाद से प्रत्याशियों का पसीना उतर आया.
मतदान के दिन सोमवार को चुनाव ड्यूटी में लगी महिला पुलिस पर कुछ छात्रों ने गलत शब्दों का प्रयोग किया था, इसकी जानकारी एएसपी को मिली थी. पूरे मामले को लेकर एएसपी ने मतगणना से पहले प्रत्याशियों को मारवाड़ी कॉलेज के सभागार में बुलाया और उनकी गलत हरकतों के लिए चेतावनी दी.
निर्दलीय प्रत्याशी संतोष का आरोप, 97 वोट रिजेक्ट किये : टीएनबी कॉलेज में वोट गिनती में गड़बड़ी करने का निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सिंह ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उसके 97 वोट रिजेक्ट किया गया है. किस कारण से किया गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. कॉलेज प्रशासन ने राजद समर्थक उम्मीदवार बिट्टू कुमार को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित कर दिया.
मतगणना को ले पुलिस की पुख्ता व्यवस्था
भागलपुर. छात्र संघ चुनाव के मतगणना को लेकर पुलिस की कॉलेजों व पीजी संकायों में कड़ी व्यवस्था की गयी थी. कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर व अंदर पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी.
मतगणना स्थल पर जाने के लिए सिर्फ प्रत्याशियों को जाने की अनुमति दी गयी थी. उम्मीदवारों के समर्थकों के प्रवेश पर रोक लगाया गया था.
एएसपी, सिटी डीएसपी व पुलिस बल लगातार मुख्यालय के सभी कॉलेजों व पीजी संकायों में सुरक्षा को लेकर निरीक्षण कर रहे थे. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र ने कहा कि छात्र संघ चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन काे धन्यवाद दिया है. कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement