14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग का 7 साल तक किया यौन शोषण, शादी के बदले सिल्क कारोबारी करने लगा सौदा, फिर…

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को उसके सिल्क कारोबारी मालिक (तेरह साल की उम्र से ही) करीब सात साल तक यौन शोषण करता रहा. लड़की जब भी संबंध बनाने से मना करती थी तो वह शादी करने की बात कह कर बहलाता रहा और बाद में दूसरी […]

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को उसके सिल्क कारोबारी मालिक (तेरह साल की उम्र से ही) करीब सात साल तक यौन शोषण करता रहा. लड़की जब भी संबंध बनाने से मना करती थी तो वह शादी करने की बात कह कर बहलाता रहा और बाद में दूसरी लड़की से शादी कर ली. पीड़िता को जब मालिक की शादी होने की खबर मिली तो वह उसके पास पहुंची. मालिक उससे शादी करने से इन्कार कर दिया और लाख रुपये देकर रास्ते से हटने की बात कही.

ऐसा आरोप पीड़िता ने चंपानगर के दलित टोला मकसूसपुर के सिल्क कारोबारी मो फैसल पर लगाया है. पीड़िता ने अपनी पीड़ा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. नाथनगर पुलिस के नाम आवेदन भी लिखा है. वीडियो बयान में पीड़िता ने अपनी पीड़ा बात कर अंत में कहा कि सुना है नाथनगर इंस्पेक्टर ईमानदार है. मुझे उम्मीद है कि मेरा उचित फैसला करेंगे. उसने बताया कि शादी का झांसा देकर मलिक ने सात साल तक यौन शोषण किया और बाद में दूसरी शादी कर ली. उसने कई आपत्तिजनक तसवीर, वीडियो भी बना लिया है. उसकी दूसरी शादी का विरोध किया तो शनिवाार रात आरोपित फैसल, उसका भाई मो गौशुल, मौ फैजान दोनों पिता मोकिम अंसारी सभी एक लाख रुपया लेकर घर पर पहुंच गये और मेरा सौदा करने लगे, नहीं मानने पर उक्त आपत्तिजनक फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल करने की धमकी दी. नहीं मानने पर पुलिस में केस करने व जान से मरवा देने की धमकी भी दी. नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें