36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मिनट तक दो मनचलों को सड़क पर धुनती रही यह बिहारी लड़की

भागलपुर : आदमपुर चौक पर अचानक एक लड़की दो युवक को एक-एक कर पीटने लगी. एक युवक लड़की की पकड़ से भागता तो दूसरा पकड़ में आ जाता. इसी बीच लड़की के साथ चल रहे उसके रिश्तेदार ने भी युवकों को पकड़ पीटना शुरू कर दिया. लड़की को साथ मिलते ही वह और आक्रोशित हो […]

भागलपुर : आदमपुर चौक पर अचानक एक लड़की दो युवक को एक-एक कर पीटने लगी. एक युवक लड़की की पकड़ से भागता तो दूसरा पकड़ में आ जाता. इसी बीच लड़की के साथ चल रहे उसके रिश्तेदार ने भी युवकों को पकड़ पीटना शुरू कर दिया. लड़की को साथ मिलते ही वह और आक्रोशित हो उठी और दोनों युवक का कॉलर पकड़ थाना की ओर जाने लगी. रास्ते में युवक की तीनों मिलकर पिटाई कर रहे थे.

करीब दस मिनट तक सड़क पर लड़की युवकों को पीटती रही. अंत में राहगीर भी सामने आये और मामला छेड़खानी का समझ दोनों आरोपित युवकों को पीटने लगे. वहीं कुछ दूर पर खड़ी महिला पुलिस के जवानों ने भी मामले को देख, युवक को बचाने सामने आयी. लेकिन भीड़ पुलिस की मान नहीं रही थी. मामला समझने के बाद महिला पुलिस भी युवती के साथ हो गयी और फिर दोनों युवकों को एक साथ पीटना शुरू कर दिया. यह तमाशा देख आसपास के युवक भी एकजुट हुए और दोनों आरोपितों की जमकर पिटाई कर दी. करीब बीस मिनट के बाद पास ही खड़े पुलिस के जवान सामने आये और पिट रहे युवकों को भीड़ से बाहर निकाला.

महिला पुलिस दोनों युवकों को कॉलर पकड़ ऑटो तक ले गयी. एक को ऑटो पर बैठाया तो मौका का फायदा उठा कर वह भीड़ के बीच से भाग खड़ा हुआ. वहीं दूसरा आरोपित एक बार फिर भीड़ के चंगुल में फंस गया. जब तक भीड़ सामने आती आरोपित युवक के परिवार वाले भी सामने आ गये. सभी ने पुलिस और पब्लिक के बीच से युवक को बाहर निकाला और साथ लेकर चले गये. जाते जाते आरोपित युवक कहता गया, हमने किसी से कोई छेड़खानी नहीं किया है जिसने किया वह भाग गया है. वहीं युवती लगातार छेड़खानी का आरोप लगाती रही. हालांकि मामला थाना तक नहीं पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें