Advertisement
भागलपुर : राजपथ पर स्वच्छता गीत प्रस्तुत करेंगे किलकारी के 19 बच्चे
गौतम वेदपाणि भागलपुर : 70वें गणतंत्र दिवस पर नयी दिल्ली स्थित राजपथ पर किलकारी भागलपुर के 19 बाल कलाकार ‘स्वच्छता गीत’ पर नृत्य की प्रस्तुति देंगे. किलकारी के 19 बाल कलाकारों में तीन छात्र व 16 छात्राएं हैं. राजपथ पर परेड के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वच्छता गीत की प्रस्तुति इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर कोलकाता […]
गौतम वेदपाणि
भागलपुर : 70वें गणतंत्र दिवस पर नयी दिल्ली स्थित राजपथ पर किलकारी भागलपुर के 19 बाल कलाकार ‘स्वच्छता गीत’ पर नृत्य की प्रस्तुति देंगे. किलकारी के 19 बाल कलाकारों में तीन छात्र व 16 छात्राएं हैं. राजपथ पर परेड के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वच्छता गीत की प्रस्तुति इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर कोलकाता के तत्वावधान में होगा. कल्चरल सेंटर ने बिहार के 150 बाल कलाकारों का चयन स्वच्छता गीत पर प्रस्तुति के लिए किया है. इसमें भागलपुर किलकारी के 19 छात्र-छात्राएं हैं. शेष 131 बाल कलाकार गया, दरभंगा व पटना किलकारी से जुड़े हैं. कार्यक्रम का मकसद देश में स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाना है.
दो जनवरी को नयी दिल्ली रवाना होंगे बाल कलाकार
किलकारी भागलपुर की सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि दो जनवरी को सभी बच्चे ट्रेन से पटना रवाना हाेंगे. पटना से सभी नयी दिल्ली निकलेंगे. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी तक सभी बच्चों को स्वच्छता गीत पर नृत्य की ट्रेनिंग दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजपथ पर प्रस्तुति देकर किलकारी भागलपुर के छात्र हमारा मान बढ़ायेंगे. यह पहला अवसर है जब भागलपुर के एक साथ 19 बाल कलाकारों को राजपथ पर प्रस्तुति का मौका मिलेगा. इससे पहले राजपथ पर आयोजित परेड में एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों ने भागीदारी की है.
गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता पर कार्यक्रम
किलकारी के बच्चों की ओर से स्वच्छता गीत पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह को लेकर होगी. दो अक्तूबर 2018 से एक वर्ष तक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. किलकारी में बीते दो अक्तूबर से अबतक जयंती समारोह को लेकर कई कार्यक्रम हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement