Advertisement
भागलपुर : बीज सही, पर बेच रहे एक्सपाइरी पैकेट में
भागलपुर : भागलपुर में चना बीज के कई पैकेट पर एक्सपायर डेट अंकित किया हुआ पाया गया. यह बीज कोई मामूली कंपनी ने नहीं भेजा था, बल्कि भारत सरकार की एजेंसी नेशनल सीड कॉरपोरेशन (एनएससी) द्वारा भेजा गया था. एक्सपायर बीज मिलने की सूचना से कृषि विभाग में पिछले एक महीने से अंदर ही अंदर […]
भागलपुर : भागलपुर में चना बीज के कई पैकेट पर एक्सपायर डेट अंकित किया हुआ पाया गया. यह बीज कोई मामूली कंपनी ने नहीं भेजा था, बल्कि भारत सरकार की एजेंसी नेशनल सीड कॉरपोरेशन (एनएससी) द्वारा भेजा गया था. एक्सपायर बीज मिलने की सूचना से कृषि विभाग में पिछले एक महीने से अंदर ही अंदर हलचल मच गयी थी.
लेकिन बीज की जांच के बाद विभाग ने राहत की सांस ली. ज्ञात हो कि भागलपुर में तकरीबन 2200 हेक्टेयर में चने की खेती होती है.
यह है मामला
दरअसल नेशनल सीड कॉरपोरेशन ने भागलपुर के विभिन्न डीलरों को इस बार चने का बीज उपलब्ध कराया था. इनमें बीज के कुछ पैकेट पर एक्सपायर डेट अप्रैल 2018 की मुहर लगी थी, जबकि बीज अप्रैल के कई माह बाद आया था. कई पैकेट पर एक्सपायर डेट अंकित ही नहीं था. इस बात की सूचना डीलरों ने जिला कृषि विभाग को दी.
प्रयोगशाला में हुई बीज की जांच
जिन बीज के पैकेट पर अप्रैल 2018 एक्सपायर डेट लिखा था और जिस पर एक्सपायर डेट था ही नहीं, ऐसे बीज के सैंपल कृषि विभाग में स्थित बीज परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गये. यहां प्रयोगशाला में बीज की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि बीज सही है और इसे बोया जा सकता है.
मुख्यालय ने लगायी थी रोक : 24 नवंबर को कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) व जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ कृषि योजनाओं की समीक्षा को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की थी.
इसमें भागलपुर व नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी ने बीज पर एक्सपायर डेट से संबंधित शिकायत की थी. इस पर प्रधान सचिव ने निर्देश दिया था कि एेसे बीज का वितरण नहीं किया जाये. इन जिलों को दोबारा दूसरा बीज भेजा जायेगा.
बीज के पैकेट पर एक्सपायर डेट पहले का होने की शिकायत डीलरों से प्राप्त हुई थी. लेकिन बीज की जांच में पता चला कि बीज बिल्कुल सही है. हो सकता है कि एनएससी में कर्मियों ने सही बीज पर मुहर ही गलत लगा दी होगी. लेकिन बीज के सही पाये जाने पर वितरण का निर्देश दे दिया गया.
संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement